Vodafone Idea Vi Rs 98 Recharge Plan Validity and Benefits
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास 2000 से कम में एक प्रीपेड प्लान उपलब्ध है जो पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. फिलहाल यह प्लान उन यूज़र्स के लिए किफायती और लंबा चलने वाला विकल्प बनकर उभर रहा है जो अपनी सिम को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं और बार-बार रिचार्ज करने की चिंता से बचना चाहते हैं. Vi इस समय अपने नेटवर्क में बड़े स्तर पर निवेश कर रहा है और ऐसे प्लान्स के ज़रिए अपने यूज़रबेस को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
वोडाफोन आइडिया का 1999 रुपए का प्लान पूरे भारत में उपलब्ध है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 24GB डाटा, कुल 3600 SMS और 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी जैसे लाभ मिलते हैं. इस प्लान में कोई अतिरिक्त बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे एक साल तक रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ती.
यह भी पढ़ें: 1 इंसान ने निभाए 10 किरदार, पंचायत-गुल्लक को तगड़ी टक्कर, IMDb रेटिंग 8.8, फुल ऑन धमाका है ये कॉमेडी सीरीज
हालांकि ऐसे भी प्लान्स मौजूद हैं जो कम कीमत में सिम को एक्टिव रखते हैं, लेकिन या तो उनकी वैलिडिटी इतनी लंबी नहीं होती या फिर बेनिफिट्स कम मिलते हैं. 1999 रुपए वाला यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो वॉयस कॉलिंग को प्राथमिकता देते हैं. साथ ही, 24GB डेटा एक सामान्य यूज़र के लिए शॉर्ट टर्म से लेकर मीडियम टर्म तक के लिए काफी है.
Vi इस समय अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए काफी निवेश कर रही है ताकि वह जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की बराबरी कर सके. कंपनी का लक्ष्य है कि नेटवर्क सुधारों से ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो, लेकिन अभी तक यह सुधार ग्राहक जोड़ने में कारगर साबित नहीं हो पाए हैं. फिलहाल भारत में केवल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ही नेट यूज़र्स जोड़ने में सफल हो रहे हैं.
कुल मिलाकर, Vi का 1999 रुपए वाला यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो एक बार रिचार्ज करके साल भर निश्चिंत रहना चाहते हैं, खासकर अगर उनकी प्राथमिकता वॉयस कॉलिंग है और डेटा की ज़रूर बहुत ज्यादा नहीं है.