Vodafone Idea
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi), जिसके 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है जो किसी और टेलिकॉम ऑपरेटर के पास नहीं है. Vi की ओर से अनलिमिटेड 4G डाटा वाले प्लान्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. हालांकि कंपनी इसे “अनलिमिटेड” कहती है, मगर असल में हाई-स्पीड डाटा की एक लिमिट तय की गई है, जो कि 300GB है. वोडाफोन आइडिया का 365 रुपए वाला प्लान इस कैटेगरी का सबसे सस्ता प्लान है. आइए इस प्लान के सभी बेनिफिट्स पर नज़र डालते हैं और समझते हैं कि यह कितना फायदेमंद है.
Vi का 365 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड डाटा (300GB हाई-स्पीड लिमिट के साथ) देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यह एक नॉन-स्टॉप हीरो कैटेगरी का प्लान है और अब ज्यादातर टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है. कंपनी का यह प्लान यूजर्स को अपनी सर्विस की ओर आकर्षित करने का एक प्रयास है जिससे उसका ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ सके.
हाल ही में Vi ने एक नया REDX पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1601 रुपए रखी गई है. यह एक फैमिली प्लान है, जो दो लोगों के लिए बनाया गया है. इसके अलावा, यूजर्स अतिरिक्त सिम 299 रुपए में जोड़ सकते हैं.
इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G और 4G डाटा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर महीने 3000 SMS मिलते हैं. इसमें कई अतिरिक्त बेनिफिट्स भी शामिल हैं, जैसे: Netflix, Amazon Prime, JioHotstar, SonyLIV की मेंबरशिप, 6 महीने का SwiggyOne सब्सक्रिप्शन, 4 बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, 7 दिनों का फ्री इंटरनेशनल रोमिंग पैक (₹2999 वैल्यू), एक साल की Norton डिवाइस सिक्योरिटी और Vi प्रायोरिटी सेवा. यह प्लान अब देशभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज