BSNL plan with 84 days validity at cheapest price
सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स को एक 1198 रुपए का प्लान ऑफर करता है। यह प्लान एक साल की लंबी वैलीडिटी वाले सबसे दिलचस्प विकल्पों में से एक है। क्यों? क्योंकि इस टेल्को का 1198 रुपए वाला प्लान 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है।
आपको जरूर हैरानी हुई होगी कि बीएसएनएल एक साल वाला प्लान 1198 रुपए में क्यों दे रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह प्लान उन लोगों पर केंद्रित है जो एक किफायती कीमत पर सर्विस वैलीडिटी चाहते हैं, और प्लान के साथ मिलने वाले अन्य लाभों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते। आइए बीएसएनएल के 1198 रुपए वाले प्लान के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
बीएसएनएल का 1198 रुपए वाला प्लान 300 मिनट की वॉइस कॉलिंग, 3GB डेटा और हर महीने 30 SMS के साथ आता है। ये बेनेफिट्स हर महीने 12 महीनों के लिए रीन्यू होते हैं। इससे यूजर्स प्लान की लागत को कम से कम रख पाते हैं और उन्हें पूरे साल के लिए वैलीडिटी भी मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: लेटेस्ट विवो वी50e भी इन फोन्स के आगे पड़ जाता है फीका, कोई है ऑल-राउंडर तो कोई मिड-रेंज किलर, देखें लिस्ट
बीएसएनएल फिलहाल पूरे भारत में अपने यूजर्स के लिए 4G रोलआउट कर रहा है। कंपनी 1 लाख 4G साइट्स रोलआउट करने के बाद 5G पर भी शिफ्ट करने की योजना बना रही है। BSNL ने पुष्टि कर दी है कि अब तक यह लगभग 75,000 साइटों को रोल आउट कर चुकी है और 80,000 से ज्यादा साइटों को डिप्लॉय कर चुकी है। जून 2025 के अंत तक, बीएसएनएल अपनी 1 लाख 4G साइटों का टार्गेट पूरा कर लेगा।
अगर आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करना चाहते हैं तो, तो यह देशभर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में BSNL सबसे किफायती टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है और यह एकमात्र वो टेल्को था जिसने जुलाई 2024 में अपने टैरिफ नहीं बढ़ाए थे। बीएसएनएल अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही में नेट प्रॉफ़िट में आने में भी कामयाब रही। आने वाली तिमाहियों में फायदे लायक ट्रेंड चालू रहेगा या नहीं, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा। अभी के लिए, बीएसएनएल ने टैरिफ बढ़ने के कुछ महीनों बाद जो लाखों ग्राहक जोड़े थे, अब वह उन्हें प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को खो रही है।