Reliance Jio 579 Plan
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और इसके पास भारत के सबसे किफायती और बेहतरीन 3GB डेली डेटा प्लान्स में से एक मौजूद है। वैसे भी भारतीय बाजार में 3GB डेली डेटा वाले प्लान बहुत कम देखने को मिलते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि अब ज्यादातर यूजर्स को हाई-स्पीड अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। जिन इलाकों में जियो की 5G कवरेज उपलब्ध है, वहां 4G डेटा की अहमियत काफी कम हो जाती है। जियो अपने उन सभी एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा देता है, जिनके प्लान में रोजाना 2GB या उससे अधिक डेटा शामिल होता है।
3GB डेली डेटा वाला प्लान आमतौर पर उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होता है, जिनके पास अभी 4G स्मार्टफोन है, या जो 5G कवरेज वाले क्षेत्र में नहीं रहते, या फिर जहां 5G नेटवर्क की क्वालिटी कमजोर है। इसी लिए यहां हम जियो के 449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं, जो कंपनी का सबसे सस्ता 3GB डेली डेटा प्लान है।
रिलायंस जियो का 449 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है। इस तरह यूजर्स को कुल 84GB 4G FUP डेटा मिलता है। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की है, जो इतने ज्यादा डेटा के मुकाबले थोड़ी कम मानी जा सकती है। यह प्लान भी अन्य जियो प्लान्स की तरह अनलिमिटेड 5G डेटा के लाभ के साथ आता है, बशर्ते यूजर 5G के लिए एलिजिबल हो।
इस प्लान के साथ कुछ सीमित समय के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इनमें नए कनेक्शन पर JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को तीन महीने की JioHotstar मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलती है। जियो अपने JioAICloud प्लेटफॉर्म के जरिए 50GB का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज भी ऑफर कर रहा है। तय 4G FUP डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।
इन सभी फायदों के साथ जियो इस प्लान में Google Gemini Pro की सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है, जिससे यह प्लान खासतौर पर ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए और भी आकर्षक बन जाता है।
यह भी पढ़ें: 8.7 रेटिंग वाली वो फाडू स्पाई-थ्रिलर, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार