after Jio Airtel Now Vodafone Idea has Removed Rs 249 recharge Plan
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अगर आप अपने लिए लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और शानदार बेनिफिट्स वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है।
Jio का 1,799 रुपये का प्लान कई दमदार फीचर्स के साथ आता है, जिसमें Netflix Basic, JioTV, और JioHotstar का एक्सेस जैसे बेनिफिट शामिल हैं। दूसरी ओर, Vodafone Idea सिर्फ 1,749 रुपये में लगभग 96 दिन ज्यादा वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डेटा के साथ एक किफायती ऑप्शन दे रहा है।
दोनों ही कंपनियां अपने-अपने प्लान्स में ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग फायदे पेश कर रही हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आपके लिए कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर रहेगा- Jio का प्रीमियम OTT बेनिफिट्स वाला प्लान, या Vi का लंबे समय तक चलने वाला डेटा-भरपूर पैक। आइये इन दोनों ही प्लान्स के बेनिफिट देखते हैं और इसके बाद तय करते हैं कि ग्राहक किस प्लान के साथ जा सकते हैं।
Jio के इस प्लान में आपको कंपनी की ओर से 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है, इसके अलावा प्लान एक दमदार प्लान है इसी कारण इसमें आपको 3GB डेली डेटा का लाभ भी कंपनी दे रही है। मुकेश अम्बानी की जियो की ओर से दिए जाने वाले ऑफर और बेनिफिट इतने पर ही ख़त्म नहीं होते हैं। असल में, रिलायंस जियो अपने इस प्लान के साथ अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ भी प्रदान करता है। कंपनी के किसी भी 2GB डेटा या उससे ज्यादा डेटा के साथ आने वाले प्लान में Unlimited 5G Data मुहैया करवाया जाता है।
इसके साथ साथ Reliance Jio अपने इस प्लान के साथ ग्राहकों को 100 SMS डेली भी र्पदान करता है, इतना ही नहीं, Jio के इस प्लान के साथ ग्राहक Unlimited Calling का लाभ भी उठा सकते हैं, यह बेनिफिट आपको किसी भी नेटवर्क पर दिया जा रहा है। यानी आप जितनी चाहे उतनी कालिंग वैलिडिटी पीरियड के अंदर किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इस प्लान में जियो अपने ग्राहकों को Netflix Basic का Subscription तो दे ही रहा है, कंपनी ग्राहकों को JioTV का एक्सेस भी इस्प्लन में दे रही है।
इसके अलावा इस प्लान के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी 9वीं सालगिरह के ऑफर भी दे रही है। इस प्लान में आपको 2 महीने के लिए Jio Home का ट्रायल मिलने वाला है, इसके अलावा Jio Gold पर आपको 2% एक्स्ट्रा का ऑफर भी कंपनी दे रही है। प्लान में JioHotstar का एक्सेस भी शामिल है। यह प्लान अपने आप में एक दमदार प्लान है। आइये अब जानते है कि Vodafone Idea का 50 रुपये सस्ता प्लान आपको कैसे और कितने बेनिफिट दे रहा है।
Vodafone Idea के इस प्लान में आपको बेहद लम्बी वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में आप लम्बे समय के लिए 1.5GB डेली डेटा का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में आपको एक गजब का बेनिफिट भी अलग से दिया जा रहा है। आपको प्लान में 30GB डेटा का लाभ 45 दिनों के लिए अलग से दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि 1.5GB डेटा के अलावा इस प्लान में आपको एक्स्ट्रा 30GB डेटा अलग से मिलता है। प्लान में डेली 100 SMS का लाभ भी शामिल है, इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ भी किसी भी नेटवर्क पर दिया जा रहा है।
इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 180 दिन की है, जो Jio के मुकाबले लगभग लगभग 100 दिन के आसपास ज्यादा है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको Binge All Night बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। इस बेनिफिट में आपको रात 12AM से लेकर सुबह 6AM तक अनलिमिटेड इन्टरनेट का लाभ मिलता है। यह डेटा आपके निर्धारित डेटा से अलग है। इसके अलावा प्लान Weekend Data Rollover सुविधा के साथ भी आता है। इसके अलावा आपको Data Delights के लाभ भी मिलते हैं। इसमें ग्राहकों को हर महीने लगभग लगभग 2GB डेटा बैकअप का लाभ मिलता है। आप इसके लिए Vi App पर जा सकते हैं और इस डेटा को क्लेम कर सकते हैं। हालाँकि, Jio के जैसे इस प्लान में आपको OTT बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
ग्राहक दोनों ही प्लान्स के बेनिफिट आदि देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके लिए बेस्ट प्लान कौन सा है। हालाँकि, अगर आप Vi की सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस प्लान को जरुर खरीदना चाहिए। इस प्लान में आपको लम्बी वैलिडिटी और डेटा की भरमार मिलती है। हालाँकि, Jio के ग्राहक इस प्लान के साथ OTT लाभ भी ले सकते हैं। दोनों ही प्लान बेस्ट है, लेकिन इसके बाद भी Vi अपने प्लान को सस्ते में ज्यादा डेटा और लम्बे समय तक बेनेफिट्स के साथ मुहैया करवा रहा है।
यह भी पढ़ें: एक नहीं दो नहीं, Oppo ने इंडिया में लॉन्च कर दिए तीन-तीन नए फोन, फीचर्स देख तुरंत करेंगे ऑर्डर, जानें कीमत