रिलायंस जियो ने हाल ही में All-in-One रिचार्ज प्लान्स की घोषणा की है और इन प्लान्स में सबसे प्रीमियम प्लान Rs 555 की कीमत में आता है जिसकी अवधि 84 दिनों की है। Rs 555 All-in-One प्रीपेड रिचार्ज काफी हद तक Rs 444 से मिलता है लेकिन प्रीमियम प्लान में 3,000 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट मिलते हैं। आपको बता दें कि ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान्स में प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉल्स, हर रोज़ 100 SMS और नॉन जियो नंबर पर कुल 1,000 मिनट मिलते हैं। बात करें Rs 555 के प्लान की तो इस recharge plan में 3,000 नॉन-जियो वॉयस मिनट मिलते हैं। अब कम्पनी कुल चार ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान पेश कर रही है।
शुरुआत करें Rs 222 के प्लान से तो इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है और साथ ही जियो नंबर्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं। प्लान में कुल 56GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की अवधि 28 दिनों की रखी गई है।
अब बात करें Rs 333 के प्लान की तो इस प्लान में 2GB डाटा मिल रहा है जिसकी अवधि 56 दिनों की है और यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं।
All-in-one plan में तीसरा प्लान Rs 444 की कीमत में आता है और इसकी अवधि 84 दिनों की है। प्लान के तहत यूज़र्स को हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं।
Rs 555 और Rs 444 के ऑल इन वन प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है और कुल 168GB डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉल्स तथा प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। लेकिन Rs 555 के प्लान में 3000 नॉन-जियो वॉयस कॉल्स मिलती हैं और Rs 444 के प्लान में कुल 1000 नॉन-जियो वॉयस कॉल्स का लाभ ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio ने कभी-भी अपने प्रीपेड प्लान्स में इतने प्लान्स नहीं पेश किए हैं कि आप कन्फ्यूज़ हो जाएं लेकिन अब कम्पनी ने Rs 444 प्लान को मौजूदा Rs 448 के प्लान की तुलना में बेहतर ऑफर के साथ पेश किया है। रिलायंस जियो के Rs 448 के रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (जियो टू जियो), प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इसकी अवधि 84 दिनों की है।