Reliance Jio टेलिकॉम बाज़ार में कई प्रीपेड रिचार्ज ऑफर करता है जो बढ़िया डाटा बेनेफिट्स के साथ आते हैं। रिलायंस जियो इस समय Rs 19 से लेकर Rs 9,999 तक के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करते हैं और इनकी अवधि 360 दिनों तक जाती है। रेगुलर रिचार्ज प्लान्स के अलावा, कम्पनी लम्बी अवधि के लिए आने वाले प्लान्स भी पेश करती है जो Rs 999 से Rs 9,999 के बीच आते हैं। इन पैक्स में अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा बेनिफिट शामिल हैं।
Reliance Jio के Rs 999 वाले प्लान के अन्दर यूज़र्स को 60GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। प्लान में डाटा के अलावा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
अब बात करें दूसरे प्लान की तो यह प्लान Rs 1999 से शुरू होता है और इसके अन्दर यूज़र्स को 125GB डाटा मिलता है। प्लान की वैधता 180 दिनों की है और रिचार्ज प्लान में कुल 125GB डाटा के अलावा, फ्री कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं। Reliance Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Reliance Jio के Rs 4,999 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 350GB डाटा मिलता है। Rs 4,999 के प्लान की वैधता 360 दिनों की है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स, हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है और साथ ही Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Rs 9,999 के प्लान की बात करें तो यह प्लान 360 दिनों की लम्बी अवधि के साथ आता है। इस प्लान में 750GB डाटा मिलता है और प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS के साथ जिओ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।