Reliance Jio ने तीन नए ऑल-इन-वन Prepaid प्लान लॉन्च किए हैं जो Rs 222, Rs 333 और Rs 444 की कीमत में आते हैं। इन प्लान्स के अन्दर हर रोज़ 2GB डाटा और 1,000 नॉन-जियो वॉयस कॉल्स मिनट मिलते हैं। हाल ही में कम्पनी ने अन्य नेटवर्क पर 6 पैसा प्रति मिनट कॉल डर के बारे में घोषणा की है।
शुरुआत करें Rs 222 के प्लान से तो इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है और साथ ही जियो नंबर्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं। प्लान में कुल 56GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की अवधि 28 दिनों की रखी गई है।
अब बात करें Rs 333 के प्लान की तो इस प्लान में 2GB डाटा मिल रहा है जिसकी अवधि 56 दिनों की है और यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं।
All-in-one plan में तीसरा प्लान Rs 444 की कीमत में आता है और इसकी अवधि 84 दिनों की है। प्लान के तहत यूज़र्स को हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं।
हाल ही में Reliance Jio ने अपने दो रिचार्ज पैक बंद कर दिए हैं जिसमें Rs 19 और Rs 52 वाले पैक शामिल हैं। यह कदम कम्पनी ने IUC पैक लॉन्च करने के बाद उठाया है।
Reliance Jio के Rs 19 वाले रिचार्ज पैक की बात करें तो यूज़र्स को एक दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस और 150MB डाटा का लाभ मिलता था और यूज़र्स 20SMS का उपयोग कर सकते थे। अब बात करें Rs 52 के रिचार्ज पैक की तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयs कॉल्स, 1.05GB डाटा, 70SMS का लाभ मिलता था और इस प्लान की वैधता 7 दिनों के लिए थी।