इस समय टेलीकॉम बाज़ार में Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। हर एक कंपनी, अपने प्रीपैड यूज़र्स के लिए अधिक से अधिक बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है। इस समय सभी यूज़र्स को अधिक डाटा चाहिए होता है और कंपनी के ऐसे प्लांस की ओर आकर्षित होते हैं। आज हम ऐसे प्रीपेड प्लांस के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रतिदिन अधिक डाटा ऑफर करते हैं।
Reliance Jio इस समय प्रीपेड सेगमेंट में अहम मुकाम पर है। कम्पनी ने जनवरी 2018 में अपने प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज़ किया था हालांकि अभी तक इन प्लान्स में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। Jio के Rs 299 के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यह प्लान Rs 300 की श्रेणी में बेस्ट डाटा प्लान है। Jio के इस प्लान में सभी जियो ऐप्स जैसे जियो सिनेमा, जियो TV आदि के लिए है।
बात करें एयरटेल की तो Rs 349 के प्रीपेद प्लान में यूज़र्स को हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूज़र्स को कुल 84GB डाटा मिलता है और प्रतिदिन यूज़र्स 100 फ्री SMS का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, यूज़र्स को कोम्प्लीमेंटरी OTT सर्विसेज़ और एयरटेल टीवी का फ्री एक्सैस मिल रहा है।
Vodafone Idea भी अपने Rs 349 के प्रीपैड प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान में कुल 84GB डाटा दिया जा रहा है। यूज़र्स को प्रतिदिन 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा, यूज़र्स को कोम्प्लीमेंटरी OTT सर्विसेज़ और वोड़ाफोन प्ले का फ्री एक्सैस मिल रहा है।