Jio Free offer on Pro Google Gemini now available for all unlimited plan users
Reliance Jio ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड पैक्स में बदलाव किए हैं, और इन्हीं अपडेट्स के बाद कंपनी ने लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी सेगमेंट में एक ऐसा प्लान पेश किया है जो पूरे साल के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो बार-बार रीचार्ज कराने से बचना चाहते हैं और साथ ही बेहतर डेटा, कॉलिंग और अतिरिक्त सुविधाओं का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.
Jio का यह लोकप्रिय रीचार्ज विकल्प एक साल यानी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसे आप MyJio ऐप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं. इस प्लान की कीमत 3599 रुपये है और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स इसे अन्य लॉन्ग-टर्म प्लान्स से अलग बनाते हैं. डेली लिमिट की बात करें तो इसमें रोज़ 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. वैलिडिटी पूरी होने तक ग्राहकों को कुल 912.5GB डेटा का फायदा मिलता है, जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, ऑनलाइन क्लासेज़ और काम से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है.
कॉलिंग के मामले में यह एक अनलिमिटेड प्लान है, यानी पूरे साल यूजर बिना किसी लिमिट के वॉइस कॉल कर सकता है. इसके अलावा रोज़ाना 100SMS का फायदा भी शामिल है. जियो ने इस प्लान में मनोरंजन और डिजिटल स्टोरेज के कई विशेष लाभ जोड़े हैं. यूजर को JioHome का 2 महीने का ट्रायल, Disney+ Hotstar का 3 महीने का एक्सेस और 50GB JioAICloud स्टोरेज बिल्कुल मुफ्त मिलता है.
इस प्लान की सबसे खास पेशकश Pro Google Gemini का फ्री एक्सेस है, जिसकी असली कीमत 35,100 रुपये के करीब बताई जाती है. यह सुविधा 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले यूजर के लिए उपलब्ध है.
कुल मिलाकर, 3599 रुपये वाला यह जियो प्लान उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है जो एक बार का रीचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र होकर डेटा, कॉलिंग और प्रीमियम डिजिटल सर्विसेस का पूरा लाभ लेना चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना सबसे बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें: आ गई 7 एपिसोड की ये ताबड़तोड़ स्पाई-थ्रिलर सीरीज, एक्शन का है जोरदार तड़का, बैक-टू-बैक दिए 3 हिट सीज़न