हम जानते है कि जुलाई में अपने Plans के दाम बढ़ाने के बाद से Mukesh Ambani की Reliance Jio की ओर से ग्राहकों को एक न एक तोहफे दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में कंपनी ने दो नए Prepaid Plans को लॉन्च किया है, जो आपको 2898 AD के साथ साथ South की Maharaja, Phir Aayi Hasseen Dillruba के साथ ही Indian 2 और अन्य फिल्म और सीरीज वाले OTT का एक्सेस फ्री में प्रदान करते हैं। इन फिल्मों और सीरीज आदि को आप यदि ही आसानी से इन प्लांस के साथ फ्री में देख सकते हैं, बता दें कि यह कंटेन्ट आपको नेटफलिक्स पर मिलता है। इसका मतलब है कि इन प्लांस के साथ आपको Netflix का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।
आइए अब जानते है कि आखिर इन दोनों ही Prepaid Plans में आपको Reliance Jio की ओर से क्या क्या मिलता है। इन प्लांस की एक एक डिटेल्स आपको मैं नीचे देने वाला हूँ। रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!