भारत के दो बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) के पास उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया प्रस्ताव है जो 700 रुपए तक के बजट में एक पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं। दोनों कम्पनियों के पास 700 रुपए के पोस्टपेड मोबाइल प्लान का सॉलिड ऑप्शन मौजूद है।
जियो और वोडाफोन आइडिया दोनों पैन-इंडिया 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स हैं, जहाँ जियो अब मुफ़्त में 5G नेटवर्क भी ऑफर करता है। हालांकि, वी का 700 रुपए वाला प्लान 5G न ऑफर करने के बावजूद भी जियो के सामने एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी है। सटीक तौर पर बताएं तो जियो के प्लान की कीमत 699 रुपए है और वहीं वी का प्लान 701 रुपए में आता है। आइए इनके बेनेफिट्स पर एक नजर डालें।
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को लॉन्च होगा 108MP कैमरा वाला नया 5G फोन, भारत में पहली बार आ रही ये खास डिस्प्ले
रिलायंस जियो का 699 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान कुल 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। यूजर्स इस प्लान के साथ 3 अतिरिक्त SIMs भी ले सकते हैं जिनमें से प्रत्येक की कीमत 99 रुपए प्रतिमाह होगी। प्रत्येक अतिरिक्त सिम को हर महीने 5GB डेटा ऑफर किया जाएगा।
इस प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बेनेफिट्स में Netflix (मोबाइल), Amazon Prime, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस शामिल है। यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है। तो अगर आपके पास 5G फोन है तो जियो के साथ आपको डेटा की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाले सस्ते Moto G24 Power की इंडिया लॉन्चिंग आज, पहले ही जान लें सारे फीचर्स
वोडाफोन आइडिया का 701 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और प्रतिमाह 3000 SMS के साथ आता है। इस प्लान के साथ डेटा अमाउन्ट की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान के साथ आने वाले अतिरिक्त बेनेफिट्स 1 महीने का फ्री हंगामा म्यूज़िक, वी मूवीज़ एंड टीवी और वी गेम्स हैं। इसके अलावा ग्राहक 6 महीनों के लिए Amazon Prime, Disney+ Hotstar, 12 महीनों के लिए SonyLIV, SunNXT, Swiggy, EazyDiner, Norton और EaseMyTrip में से किन्हीं तीन को चुन सकते हैं।