एंटरटेनमेंट का फुल डोज़: फ्री Netflix देने वाले Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान, कौन-सा है सबसे सस्ता?

Updated on 24-Apr-2025
HIGHLIGHTS

Jio, Airtel और Vi अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कई खास रिचार्ज प्लान्स पेश करती हैं।

ये प्लान्स कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी देते हैं।

आइए जानते हैं Netflix के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कौन-सी कंपनी का प्लान सबसे किफायती है।

बड़ी टेलिकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कई खास रिचार्ज प्लान्स पेश करती हैं। ये प्लान्स कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी देते हैं। अगर आप कम दाम में मनोरंजन का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं Netflix के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कौन-सी कंपनी का प्लान सबसे किफायती और सबसे ज्यादा बेनेफिट्स देने वाला है।

Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान

रिलायंस का एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसमें कॉलिंग, SMS, डेटा और Netflix की सुविधा एक साथ मिलती है। यह प्लान 1299 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही, यूज़र्स को Netflix Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे वो स्मार्टफोन या टैबलेट पर Netflix कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, JioTV और JioCinema का भी 90 दिनों तक फ्री एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: Realme GT7 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलती है 7200mAh की जम्बो बैटरी और वाटरप्रूफ क्षमता, देखें प्राइस

Vi का फ्री Netflix प्लान

वोडाफोन आइडिया यानी Vi भी यूज़र्स को Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। यह प्रीपेड प्लान 1599 रुपये में आता है और इसकी वैलिडिटी भी 84 दिन की है। इसमें रोज़ाना 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। मुंबई के यूज़र्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्स्ट्रा फायदा भी मिलता है। साथ ही, इसमें डेटा रोलओवर समेत Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी मौजूद हैं।

Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान

Airtel का Netflix वाला प्लान थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत 1798 रुपये है। हालांकि, इसमें मिलने वाले फायदे भी ज्यादा हैं। इसमें रोज़ाना 3GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। अन्य बेनेफिट्स में HelloTunes, Apollo 24/7, Xstream ऐप एक्सेस और स्पैम अलर्ट जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

Jio Vs Airtel Vs Vi: किसे खरीदना चाहिए?

अगर आप कम कीमत में Netflix का मज़ा लेना चाहते हैं, तो Jio का 1299 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती विकल्प है और इसमें बाकी बेनेफिट्स भी पर्याप्त हैं। वहीं, अगर आपको ज्यादा डेटा और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की जरूरत होती है तो उसके लिए आप Airtel या Vi के प्लान्स को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: खुशबू वाले फोन की पहली सेल आज, कम कीमत में एक से एक गजब फीचर, दूसरे डिवाइसेज को भी कर देता है चार्ज

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :