मात्र 175 रुपए में 10 से ज्यादा ओटीटी का फ्री एक्सेस और खूब सारा डेटा, Jio के इस प्लान का नहीं है कोई मुकाबला!

Updated on 14-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास JioTV Premium नाम से एक OTT सब्सक्रिप्शन सर्विस है।

यह सर्विस ग्राहकों को एक सिंगल लॉगिन में कई प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देती है।

इन सभी सेवाओं का एक्सेस JioTV मोबाइल ऐप पर ही दिया जाता है।

Reliance Jio के पास JioTV Premium नाम से एक OTT सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो ग्राहकों को एक सिंगल लॉगिन में कई प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देती है। इस सर्विस के ज़रिए यूज़र्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करना पड़ता है और उसके जरिए कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस फ्री मिलता है। लेकिन यह सुविधा फिलहाल केवल दो जियो प्रीपेड प्लान्स के साथ ही उपलब्ध है, जिनमें से एक प्लान 175 रुपए का और दूसरा 445 रुपए का है। आइए जानते हैं दोनों प्लान्स के फायदे और इनमें क्या खास है।

175 रुपए वाला Jio प्लान

175 रुपए वाला प्लान दरअसल एक डेटा वाउचर है, न कि फुल सर्विस वैलिडिटी के साथ आने वाला प्रीपेड प्लान। इसमें यूज़र्स को 28 दिनों के लिए 10GB FUP डेटा मिलता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कई लोकप्रिय OTT ऐप्स, जैसे SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और JioTV की सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं। ये सभी सेवाएं JioTV मोबाइल ऐप के ज़रिए एक्सेस की जा सकती हैं। हालांकि, इस प्लान का लाभ उठाने के लिए यूज़र के नंबर पर कोई एक्टिव प्लान होना आवश्यक है, क्योंकि यह केवल डेटा वाउचर के रूप में काम करता है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, ये मॉडल होगा गूगल का अब तक का सबसे महंगा फोन

445 रुपए वाला Jio प्लान

445 वाला जियो प्रीपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो फुल वैलीडिटी के साथ डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट की सुविधा चाहते हैं। इस प्लान की वैलीडिटी 28 दिनों की है और इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही यूज़र्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का फ्री एक्सेस भी मिलता है, साथ ही 50GB JioAICloud स्टोरेज की सुविधा भी दी जाती है।

इस प्लान में भी JioTV Premium के तहत कई OTT प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन मिलती है, जिनमें SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi शामिल हैं। इन सभी सेवाओं का एक्सेस भी JioTV मोबाइल ऐप पर ही दिया जाता है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।

क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?

अगर आप केवल OTT कंटेंट देखना चाहते हैं और पहले से आपके नंबर पर कोई एक्टिव प्लान है, तो 175 रुपए वाला प्लान एक बजट-फ्रेंडली विकल्प हो सकता है। वहीं 445 रुपए वाला प्लान उन लोगों के लिए आइडियल है जो इंटरनेट, कॉलिंग, SMS के साथ-साथ OTT एक्सेस भी चाहते हैं। JioTV Premium की यह सुविधा उन यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है जो अलग-अलग ऐप्स की अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना नहीं चाहते और एक ही प्लेटफॉर्म पर सब कुछ पाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन के कारनामे देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें, 2 घंटे से कम की फिल्म ने ओटीटी पर मचा रखा है बवाल

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :