BSNL plan with 84 days validity at cheapest price
अगर आप 600 रुपए से कम कीमत में एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो डेटा, कॉलिंग और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के साथ ज्यादा सुविधा दे, तो Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के पास कुछ शानदार ऑप्शन्स हैं। खासकर गेमर्स के लिए Jio ने दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो BGMI जैसे गेम खेलने वालों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। आइए जानते हैं 600 रुपए से कम कीमत वाले इन टॉप रिचार्ज प्लान्स के बारे में।
Jio का ₹495 वाला प्लान खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी वैलीडिटी 28 दिनों की है और इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही, 5GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और FanCode की 28 दिनों की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसके अलावा JioGames Cloud की मेंबरशिप भी मुफ्त में दी जा रही है, जो क्लाउड गेमिंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन ऑफर है।
Jio का दूसरा गेमिंग प्लान ₹545 का है, जिसकी वैलीडिटी भी 28 दिनों की है। इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5GB एक्स्ट्रा डेटा, FanCode की फ्री सब्सक्रिप्शन और JioGames Cloud की मुफ्त में सुविधा मिलती है। गेमर्स और स्ट्रीमिंग पसंद करने वालों के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?
Airtel की ओर से ₹449 का रिचार्ज प्लान पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलीडिटी भी 28 दिन है। इसके अतिरिक्त, इसमें फ्री 5G डेटा एक्सेस, Airtel Xstream Play प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, Hello Tunes, स्पैम कॉल अलर्ट और SMS अलर्ट जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें हाई डेटा की जरूरत होती है और OTT कंटेंट देखना पसंद है।
Vi का ₹539 वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इसमें हर दिन 4GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और डेटा डिलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जिन्हें दिनभर भारी मात्रा में डेटा की जरूरत पड़ती है, खासकर स्टूडेंट्स और नाइट ब्राउज़िंग करने वाले यूजर्स के लिए।
Jio का ₹545 वाला प्लान गेमिंग और ओटीटी कंटेंट के लिए शानदार है, खासकर JioGames Cloud और FanCode की वजह से। Airtel का ₹449 प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें हाई-स्पीड डेटा के साथ OTT का एक्सेस चाहिए। Vi का ₹539 प्लान हैवी-डेटा यूजर्स के लिए सबसे परफेक्ट है, जिसमें 4GB प्रतिदिन के साथ कई बोनस डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं।
अगर आपका बजट ₹600 से कम है, तो आपकी जरूरत के हिसाब से ये तीनों ऑप्शन अलग-अलग तरीकों से बेस्ट साबित हो सकते हैं। गेमिंग के लिए Jio, स्ट्रीमिंग के लिए Airtel और हेवी डेटा यूसेज के लिए Vi का प्लान सबसे परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें: नया फोन लेने का है प्लान? 7550mAh बैटरी वाले POCO F7 समेत अगले हफ्ते आ रहे 4 नए फोन, कम बजट वालों की मौज