IPL इस समय चल रहा है और इसी बीच Mukesh Ambani की Reliance Jio की ओर से एक बड़ी घोषणा कर दी गई है। असल में, कंपनी ने अपने लगभग लगभग 46 करोड़ ग्राहकों को अपने इस ऑफर के साथ गदगद कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है तो यह अपमने दो जाने माने Prepaid Recharge Plans के साथ आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा मुहैया करवाने वाला है। IPL 2025 के दौरान इस तरह की घोषणा करने से यूजर्स ने जियो के ग्राहकों को बड़ा फायदा होने वाला है, इस डेटा के साथ यूजर्स न केवल IPL 2025 के बचे हुए मैचों का ऑनलाइन आनंद ले सकते हैं, बल्कि आप इस डेटा के साथ अन्य कोई भी कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर कौन से ऐसे प्लांस हैं जो आपको ये फायदे दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ये रहे Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते 5G रिचार्ज प्लान, अप्रैल 2025 में रहेंगे बेस्ट ऑप्शन, अभी ट्राई करें
Jio के पास 899 रुपये के प्राइस में एक दमदार Jio recharge plan है। इस प्लान के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडीटी ऑफर करती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन यूजर्स को 2GB डेटा का लाभ भी मिलता है। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में आपको 180GB डेटा मिल रहा है, हालांकि अब इस प्लान में आपको 20GB डेटा का लाभ अलग से मिलने वाला है। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में अब आपको 90 दिनों के लिए 200GB डेटा मिलने वाला है।
Jio के इस प्लान में आपको Unlimited Calling मिलती है, जिसे आप किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में आपको 90 दिनों के लिए 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में आपको OTT बेनेफिट भी मिलते हैं। यह प्लान 90 दिनों के लिए आपको JioHotstar का एक्सेस भी देता है।
Jio के इस प्लान में आपको 72 दिन की वैलिडीटी के लिए हर दिन 2GB डेटा का लाभ दिया जाता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको 72 दिनों के लिए कुल 144GB डेटा का लाभ मिल रहा है। हालांकि, यह प्लान आपको अलग से 20GB डेटा भी ऑफर कर रहा है, इसके बाद आपको 72 दिन के लिए 164GB डेटा का लाभ मिलता है।
प्लान के बेनेफिट इतने पर ही खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ मिलता है। इस कॉलिंग का लाभ आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं, इसमें रोमिंग, STD और लोकल सभी प्रकार की कॉल शामिल हैं। प्लान में रोजाना 100SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में OTT लाभ भी मिलते हैं।
इन जियो प्लांस में आपको केवल और केवल एक्स्ट्रा डेटा का लाभ ही नहीं मिलता है। इसके अलावा यह प्लान आपको JioTV, JioCinema और JioCloud सेवाओं का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि आप यहाँ पर मिलने वाला कॉन्टेन्ट का लाभ भी ले सकते हैं।