Reliance Jio Rs. 719 Recharge Plan
आज हम आपको Reliance Jio के उन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 150 रुपए से कम है और जिनमें 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. बेहद कम कीमत वाले ये प्लान्स आज के महंगाई के दौर में सिम एक्टिव रखने के लिए ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इसके अलावा ज्यादातर बुजुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कीपैड फोन्स के लिए तो ये बेस्ट हैं. छोटे फोन के लिए आपको मजबूरी में महंगा रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा, जिससे आपकी काफी बचत हो सकती है. आइए इन किफायती प्लान्स की कीमत, डेटा लिमिट और मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
91 रुपए वाला यह जियो प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 100MB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, साथ ही 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी मुफ्त मिलता है. इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 SMS और JioTV व Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस शामिल है.
इस प्लान की कीमत 123 रुपए है और यह भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोजाना 0.5GB हाई-स्पीड डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है. साथ ही यूज़र्स को JioTV और JioSaavn जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Baramulla OTT Release: कश्मीर की वादियों में छिपी खौफनाक सच्चाई लेकर आ रही ये फिल्म, कब और कहां देखें
अगर आप सिर्फ 2 रुपए ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो 152 रुपए वाले इस प्लान में रोजाना 0.5GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है। कंपनी की वेबसाइट पर यह प्लान Jio Phone Prima यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि 150 रुपए से कम कीमत वाले ये सभी प्लान्स केवल Jio Phone यूज़र्स के लिए ही हैं. अगर आपके पास जियो फोन है, तो आप भी इन बजट-फ्रेंडली प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं.
वहीं, जियो के पास बाकी स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए भी कुछ डेटा प्लान्स उपलब्ध हैं, लेकिन इस प्राइस रेंज में फिलहाल कोई सस्ता प्लान नहीं है. स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए जियो का सबसे किफायती प्लान 189 रुपए से शुरू होता है.
यह भी पढ़ें: सुनहरी डील! 21 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola Edge 50 Ultra, कौड़ियों के दाम घर ले जाएं 64MP कैमरा फोन