Jio recharge plans with 84 days validity Unlimited calls and daily data
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई 2.5GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. इस सेगमेंट में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपए का है. यह प्लान भले ही बहुत सस्ता न हो, लेकिन 2.5GB डेली डेटा वाले विकल्पों में यह सबसे किफायती है. जियो के 2.5GB डेली डेटा प्लान 399 रुपए से शुरू होते हैं. इसके अलावा, यूजर्स 2025 रुपए, 3999 रुपए और 3599 रुपए वाले प्लान भी चुन सकते हैं.
हालांकि, 399 के अलावा जियो के पास कोई भी शॉर्ट-टर्म या मीडियम-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान नहीं है जो 2.5GB डेली डेटा ऑफर करता हो. आइए जानते हैं 399 रुपए वाले प्लान की पूरी डिटेल…
जियो का 399 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 2.5GB डेली डेटा मिलता है. यानी पूरे प्लान में कुल 70GB से ज्यादा डेटा यूज किया जा सकता है.
इसके साथ ही जियो यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. कंपनी उन सभी ग्राहकों को, जो 2GB या उससे ज्यादा डेली डेटा वाले प्लान लेते हैं, अनलिमिटेड 5G ऑफर कर रही है. रोजाना की FUP लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी, हालांकि, अनलिमिटेड 5G के लिए एलिजिबल ग्राहकों का इंटरनेट लगातार चलता रहेगा.
सीमित समय के लिए, इस प्लान के साथ जियो “अनलिमिटेड ऑफर 2025” भी दे रही है. इसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है, इसलिए बिग बॉस 19 जैसे शोज में ऐड जरूर दिखेंगे, लेकिन स्ट्रीमिंग क्वालिटी हाई होगी.
इसके अलावा, ग्राहकों को 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मुफ्त मिलेगा. इस स्टोरेज को क्लेम करने के लिए यूजर्स को iPhone और Android दोनों के लिए उपलब्ध JioAICloud ऐप डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें: 11 दिन में बनी ये 6 एपिसोड वाली सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर सीरीज, असली घटनाओं की कहानी देख कांप उठेगी आत्मा