Jio New Year 2025 Offer
भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio एक और नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है जिसकी कीमत 1748 रुपए है। जियो ने 1958 रुपए वाले प्लान को हटाकर इस नए प्लान को पेश किया है। हालांकि, अब इस प्लान के बेनेफिट पहले जैसे नहीं हैं। जियो का 1748 रुपए वाला प्लान पहले से कम वैलीडिटी के साथ आता है। 1958 रुपए वाला प्लान 365 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता था, जबकि 1748 रुपए वाला प्लान 336 दिनों की सर्विस वैलीडिटी देता है।
तो जैसे कीमत कम हो गई है, वैसे ही सर्विस वैलीडिटी भी घट गई है। जियो का यह कदम एयरटेल के बाद आया है, इसने भी अपने केवल वॉइस और एसएमएस वाले प्लान की कीमत में मामूली अंतर से कटौती की है। ऐसा संभावित तौर पर TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के आदेश के कारण हुआ है, जिसमें टेलिकॉम कंपनियों से उनके वॉइस और एसएमएस-ओनली प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा गया। आइए Jio के नए लॉन्च हुए 1748 रुपए वाले प्लान के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
रिलायंस जियो का 1748 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 336 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। यह यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 SMS के साथ-साथ JioCinema, JioTV और JioCloud का फ्री सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है। अगर आप एक केवल वॉइस और SMS वाला विकल्प ढूंढ रहे हैं तो 1748 रुपए वाला वाला प्लान एक लॉन्ग-टर्म वैलीडिटी प्रीपेड प्लान है। यह पहले वाले 1958 रुपए वाले प्लान से कुछ ज्यादा सस्ता नहीं है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
1958 रुपए वाले प्लान का औसत खर्च 5.36 रुपए था, जबकि 1748 रुपए वाले नए प्लान का रोजाना का औसत खर्च 5.20 रुपए पड़ता है, तो कुल मिलाकर यह कोई बड़ा अंतर नहीं है।
इसके अलावा जियो ग्राहकों के पास एक और वॉइस और एसएमएस-ओनली प्लान भी उपलब्ध है जो 448 रुपए का है। इस प्लान की कीमत में 10 रुपए से कटौती की गई है। तीन दिन पहले तक इसकी कीमत 458 रुपए थी। इसके बेनेफिट्स में बदलाव नहीं आया है। इसमें ग्राहकों को 1000 SMS और 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें JioCinema, JioCloud और JioTV जैसे अन्य जियो बेनेफिट्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: इस संडे OTT पर देख डालें ये धमाकेदार लेटेस्ट हिंदी फिल्में, लिस्ट में R Madhavan की नई मूवी भी शामिल