1200GB डेटा वाला Jio का सबसे तोड़ू प्लान, 2 साल तक Amazon Prime और ढेरों OTT फ्री, गजब के हैं बाक़ी बेनिफिट

Updated on 06-Jan-2026

अगर आप फ़ास्ट इंटरनेट, ढेर सारा डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ बिना अतिरिक्त खर्च के ओटीटी ऐप्स का फायदा लेना चाहते हैं, तो जियो होम का 4444 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है. यह प्लान खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो हाई-डेटा कंजम्पशन और एंटरटेनमेंट दोनों चाहते हैं.

जियो होम का यह ऑफर तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 1000GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी 90 दिनों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 200GB अतिरिक्त डेटा भी ऑफर कर रही है, जिससे कुल डेटा 1200GB हो जाता है.

इस प्लान की एक खास बात यह भी है कि तीन महीने की मूल वैलिडिटी के साथ यूज़र्स को 7 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलती है, जिसके लिए कोई अलग चार्ज नहीं देना होता. प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है और साथ ही 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दिया जाता है. एंटरटेनमेंट के लिहाज से यह प्लान काफी दमदार है क्योंकि इसमें जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, यूट्यूब प्रीमियम, सोनी लिव और जी5 जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा इसमें अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी पूरे दो साल के लिए शामिल किया गया है.

जियो होम के 2222 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें भी कई सारे फायदे मिलते हैं. तीन महीने की वैलिडिटी और 7 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ इस प्लान में 1000GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है, जिसके साथ 90 दिनों के लिए 100GB अतिरिक्त डेटा भी शामिल है. इस तरह यह प्लान ज्यादा इंटरनेट यूज़ करने वालों के लिए काफी उपयोगी बन जाता है.

इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 1000 से अधिक टीवी चैनलों की सुविधा मिलती है और कुल 12 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है, जिनमें जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, इरॉज नाओ, डिस्कवरी प्लस और लायन्सगेट प्ले जैसे नाम शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो होम के ये दोनों प्लान GST के साथ वाली कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही सच्ची घटना पर आधारित ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, IMDb ने दी 8.1 की दमदार रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :