BSNL plan with 84 days validity at cheapest price
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अब भी 100 रुपये से कम कीमत में एक ऐसा प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, जिसमें 28 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. आपको बता दें कि यह कोई डाटा वाउचर नहीं है, बल्कि एक रेगुलर सर्विस वैलिडिटी प्रीपेड प्लान है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. हालांकि, यह प्लान सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है और ज्यादातर Jio ग्राहक कभी भी इस प्लान को रिचार्ज नहीं करेंगे. आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल्स…
रिलायंस जियो के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 91 रुपए है. 91 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 SMS और 100MB डेटा प्रतिदिन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है. यानी इस प्लान में कुल मिलाकर 3GB डेटा दिया जाता है. इसकी सर्विस वैलिडिटी 28 दिन की है.
हालांकि, यह प्लान सभी के लिए नहीं है. यह खास तौर पर JioPhone यूज़र्स के लिए है. यह केवल JioPhone और JioPhone Prime डिवाइस पर ही काम करता है. JioPhone प्लान्स खास तौर से उन लो-इनकम ग्रुप्स के लिए बनाए गए हैं जो स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते. जिन लोगों की डेटा ज़रूरतें बहुत कम हैं, उनके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद है. FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 kbps रह जाती है.
रिलायंस जियो के पास एक इससे भी सस्ता प्लान मौजूद है. इस प्लान की कीमत 75 रुपए है, जिसमें 23 दिन की सर्विस वैलिडिटी और 100MB डेली डेटा मिलता है. साथ ही इसमें भी 200MB बोनस डेटा दिया जाता है. हालांकि, इसमें 28 दिन की वैलिडिटी नहीं मिलती.
इसके अलावा Jio एक 152 रुपए वाला प्लान भी ऑफर करता है, इसमें यूज़र्स को 28 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ 100MB डेली डेटा दिया जाता है, जो कि 91 रुपए वाले प्लान से ज्यादा है, ये सभी प्लान्स भारत भर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Netflix की ये क्राइम थ्रिलर सीरीज देख सूख जाएगा हलक, हर सीज़न दिमाग फाड़ू, IMDb ने भी दे दी 8.5 की रेटिंग