Jio Cheapest 90 days recharge plan offer unlimited 5G data
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए फिर से एक बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 84 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते थे. लेकिन अब यह प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर कोई यूजर अब 1.5GB डेली डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहता है, तो उसे 889 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान के साथ JioSavn Pro सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, लेकिन यह प्लान पहले की तुलना में महंगा साबित हो रहा है.
जियो की वेबसाइट पर भी अब 799 रुपये का प्लान नजर नहीं आ रहा है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कंपनी ने हाल ही में 249 रुपये वाला प्लान भी बंद कर दिया था. 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा मिलता था. ऐसे में ग्राहकों के लिए मोबाइल सेवाएं महंगी होती जा रही हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में ही जियो ने अपना एंट्री-लेवल 249 रुपये का प्लान हटा दिया था, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा दिया जाता था. दूसरी ओर, प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल ने भी हाल ही में अपने 249 रुपये वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी है.
889 रुपये वाले प्लान के अलावा, जियो यूजर्स 666 रुपये का प्लान भी चुन सकते हैं, अगर उन्हें मिड-टर्म के लिए 1.5GB डेली डेटा प्लान चाहिए. इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/प्रतिदिन की सुविधा भी दी जाती है. इन प्लान्स के साथ जियो अनलिमिटेड ऑफर के तहत मुफ्त JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
हालांकि, अब इन प्लान्स में 5G की सुविधा नहीं है. जियो ने 2024 से ही 1.5GB डेली डेटा प्लान्स में 5G बेनिफिट देना बंद कर दिया था. अब केवल 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स के साथ ही 5G का फायदा यूजर्स को मिल रहा है. इस बदलाव के बाद अब ग्राहकों के लिए डेटा पैक और भी महंगे हो गए हैं. ऐसे में देखना होगा कि कंपनी आगे और कौन से कदम उठाती है.
गौरतलब है, कि अब यह जानकारी सामने आई है कि दरअसल यह प्लान पहले वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे यह मान लिया गया था कि कंपनी ने इसे हटा दिया है. लेकिन असल में यह छिपा हुआ था लेकिन हटा नहीं था. अगर आप इसे 1.5GB डेली डेटा वाले सेक्शन में खोजेंगे तो यह आपको वहां नहीं मिलेगा. इसे आपको मैनुअली सर्च करना होगा.
कंपनी शायद वेबसाइट पर काम कर रही थी और यह उसी बीच किसी ग्लिच या एरर का नतीजा था. लेकिन अब यह साफ़ है कि ग्राहक 799 रुपए वाले प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दृश्यम से भी दो कदम आगे है 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, IMDb ने दी 8.4 की रेटिंग