Reliance Jio prepaid recharge Plans with Free Netflix Subscription
भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio अपने यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लांस में से एक ऑफर करता है। यह प्लान केवल 399 रुपए में आता है। अगर आप एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं तो ढेर सारे डेटा के साथ आता हो, वो भी एक डीसेंट प्राइस पर, और साथ ही अनलिमिटेड 5G भी ऑफर करता हो, तो ये प्लान खास आप ही के लिए है।
यह 2.5GB डेली डेटा प्लान तभी अच्छा है अगर आप Jio के 4G कवरेज में हैं। वर्ना 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आने वाला 2GB डेली डेटा प्लान भी आइडियल है। अगर आप जियो का 2.5GB डेली डेटा प्लान तलाश रहे हैं, तो ऐसे ज्यादा प्लांस नहीं हैं जो सस्ती कीमत पर आते हों। 399 रुपए वाला प्लान एकमात्र ऐसा ऑप्शन है जो ज्यादातर ग्राहकों की जेब के लिए उपयुक्त होगा।
यह भी पढ़ें: 25 अप्रैल को इंडिया में आ रहा IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन? मार्केट में मचा देगा सनसनी
रिलायंस जियो का 399 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी केवल 28 दिन है। इसके अलावा, यूजर्स को JioAICloud डेटा (50GB) भी मिलता है। वो इस डेटा को अपने फोन में जरूरी फ़ाइलें स्टोर और बैकअप करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्लान के साथ कोई आने लाभ शामिल नहीं हैं। अगर आप OTT बेनेफिट्स भी चाहते हैं, तो आपको कोई दूसरा प्लान चुनना होगा। जियो का 399 रुपए वाला प्लान अपनी कीमत के लिए भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के प्लांस की तुलना में एक डीसेंट ऑप्शन है।
जियो के 399 रुपए वाले प्लान के आलवा यूजर्स 2025 रुपए, 3599 रुपए और 3999 रुपए वाले प्लांस में से भी चुन सकते हैं। तो साफ है कि 399 रुपए वाला प्लान इस लिस्ट में अकेला है जो सबसे ज्यादा किफायती है।
यह भी पढ़ें: सस्ते से लेकर महंगे तक… ये 5 Samsung Phones हैं सबसे तगड़े, सालों साल रहते हैं नए के नए