Reliance Jio ने एक बार फिर से यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने अपने 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता बदल दी है. आपको बता दें कि दोनों ही डेटा ऐड-ऑन पैक हैं और पहले यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ आते थे. उदाहरण के तौर पर यदि यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी 40 दिन बची होती तो ये डेटा पैक भी 40 दिन के लिए उपलब्ध होते हैं. अब वैलिडिटी में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है.
कंपनी ने इन डेटा प्लान की वैलिडिटी को स्टैंडअलोन कर दिया है. यानी 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी लिमिटेड समय के लिए ही वैलिड होगी. हालांकि, कंपनी की ओर एक और अपडेट आया है कि जो डेटा वाउचर लिमिटेड टाइम की वैलिडिटी के साथ आते हैं वे केवल वॉयस और SMS वाले प्लान के साथ भी काम करेंगे. पहले इन प्लान के साथ डेटा वाउचर से रिचार्ज करने की इजाजत कंपनी ने नहीं दी थी.
अब बात कर लेते हैं Reliance Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता के बारे में. आपको बता दें कि Reliance Jio का 69 रुपये का डेटा प्लान 6GB डेटा के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी को अब केवल 7 दिन के लिए लिमिट कर दिया गया है. यह प्लान केवल तभी काम करेगा जब यूजर के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान मौजूद हो.
Reliance Jio का 139 रुपये वाला डेटा प्लान 12GB डेटा के साथ आता है. इस पैक की वैलिडिटी भी 69 रुपये के समान ही रखी गई है. यानी यह डेटा पैक भी 7 दिन के लिए वैलिड है. इसके लिए भी जियो के एक्टिव प्लान की जरूरत होगी. Jio के ये केवल दो डेटा वाउचर थे जो यूजर के बेस एक्टिव प्लान के समान वैधता के साथ आते थे.
Jio का सबसे सस्ता डेटा वाउचर एक घंटे की वैलडिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 11 रुपये से शुरू होती है. जबकि सबसे सस्ता एक दिन की वैधता वाला डेटा वाउचर 1GB डेटा के साथ 19 रुपये में आता है. Jio के ये डेटा वाउचर पूरे देश में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.
यानी Reliance Jio ने यूजर्स को एक तरफ जहां थोड़ी राहत देते हुए वॉयस और डेटा ओनली प्लान के साथ डेटा वाउचर की रिचार्ज की सुविधा दी. वहीं, दो डेटा वाउचर की वैलिडिटी को लिमिटेड कर दिया है. ऐसे में यह यूजर्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान