Jio Free Offer for jio users who recharges unlimited 5g plans
नए साल की शुरुआत में अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो जियो के लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, हालांकि, यही बात Airtel और Vi के साथ साथ BSNL के ग्राहकों के लिए भी कही जा सकती है लेकिन जियो उन चुनिंदा टेलीकॉम कंपनियों में से है, जो एक साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा और डिजिटल बेनिफिट्स अपने यूजर्स को प्रदान करती है। खास बात यह है कि जियो के सालाना प्लान 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक पूरे साल की टेंशन खत्म कर देते हैं, जिससे यूजर्स एक बार रिचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र रह सकते हैं। आइए अब उन प्लांस के बारे में जानते हैं जो आपको एक साल तक बार बार रिचार्ज की टेंशन से मुक्त कर सकते हैं।
जियो का 3,599 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जा सकत है, जो इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी पूरे सालभर जी भर के इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Reliance Jio के इस प्लान की वैलिडीटी पूरे एक साल यानि 365 दिनों की है, यानी पूरे साल आपको दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग मिलती है।
डेटा यानि इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में डेली ग्राहकों को जियो की ओर से 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मुहैया करवाया जाता है, जो पूरे साल में करीब 912GB से ज्यादा के आसपास बैठता है। इसके साथ हर दिन 100 SMS भी भी इस जियो प्लान का हिस्सा हैं। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके इलाके में Jio True 5G नेटवर्क मौजूद है, तो अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी जियो की ओर से आपको दिया जाने वाला है। इसके अलावा JioTV, JioAI Cloud और Google Gemini Pro जैसे डिजिटल बेनिफिट्स भी इस प्लान को बाजार में मौजूद इस समय का सबसे दमदार प्लान बना देते हैं।
अगर 3,999 रुपये वाले जियो प्लान की बात करें तो खास तौर यह प्लान पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें स्पोर्ट्स और ऑनलाइन एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा पसंद है। इस प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और कॉलिंग व डेटा के फायदे लगभग 3,599 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। यानी रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस प्लान का हिस्सा हैं। हालांकि, इन दोनों ही प्लांस के बीच जो अंतर है वह सिर्फ इतना है कि इसमें FanCode ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिससे यूजर्स लाइव स्पोर्ट्स और एक्सक्लूसिव मैच आदि देख सकते हैं, इसके अलावा प्लान में JioTV, JioAI Cloud और Google Gemini Pro जैसे डिजिटल फायदे भी शामिल रहते हैं।
आपने दोनों ही सबसे दमदार और एक साल की वैलिडीटी वाले रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। हालांकि, इन दोनों ही प्लांस के उलट अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादातर केवल कॉलिंग के लिए करते हैं और डेटा आपको नॉर्मल भी चल जाता है तो जियो के पास आपके लिए एक अन्य प्लान भी है जो बेहद सस्ता है। इस स्थिति में आप जियो का 1,748 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं, यह सबसे सस्ता और दमदार ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान की वैलिडिटी करीब 336 दिनों यानी लगभग 11 महीनों की है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन डेटा बेनिफिट शामिल नहीं है। हालांकि पूरे प्लान पीरियड में कुल 3,600 SMS भी ग्राहकों को इस प्लान में दिए जाते हैं। इसके साथ JioTV और JioAI Cloud का एक्सेस भी भी इस प्लान में आपको दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BSNL ने जियो-एयरटेल की कर दी खटिया खड़ी, शुरू की ये स्पेशल सेवा, अब इंटरनेट हो या न हो.. धड़ाधड़ होगा ये काम