Reliance Jio इस समय टेलिकॉम जगत में टॉप पर है। कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों को नए नए प्लांस और ऑफर्स देकर आए दिन बाग बाग करती रहती है। कंपनी के पास डेटा, कॉलिंग, SMS और Unlimited 5G के साथ साथ OTT का एक्सेस भी देते हैं। बजट प्राइस में कंपनी आपको यह सब प्रदान करती है। अगर आप OTT Content के शौकीन हैं तो आपके लिए भी Reliance Jio के पास काफी कुछ है। असल में, कंपनी आपको 2 ऐसे सस्ते प्लांस दे रही है, जो आपको OTT Content का लाभ फ्री जैसे प्राइस में दे सकते हैं। आज हम आपको इन प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो 200 रुपये से भी कम प्राइस में आपको मिल सकते हैं। आइए इन रिचार्ज प्लांस के बारे में जानते हैं जो आपको OTT Content का लाभ दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्यार-धोखा और खून-खराबे का अजीब कनेक्शन दिखाती हैं ये 7 रोमांटिक थ्रिलर… पूरे हफ्ते एक एक करके निपटा दें
Reliance Jio के पास 175 रुपये के प्राइस में एक प्लान है। यह कंपनी का दमदार Prepaid Recharge Plan है। इस प्लान में आपको OTT का लाभ मिलता है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडीटी के लिए 10GB डेटा के अलावा कई OTT का एक्सेस भी दिया जा रहा है। असल में यह प्लान आपको SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchcha Lannka, Planet Marathi Chaupal और Jio TV का एक्सेस मिलता है।
Jio के पास एक 445 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान भी है। जो आपको OTT बेनेफिट देता है। इस प्लान में आपको 28 दिन वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा आपको इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 12+ OTT का एक्सेस प्रदान करता है।
इसका मतलब है कि अगर आप सस्ते में कई OTT का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इन दोनों नहीं प्लांस में से किसी एक प्लान को चुन लेना चाहिए। दोनों ही प्लांस में आपको SonyLIV के साथ साथ ZEE5 का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा बाद वाले प्लान में आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली इस सीरीज ने कभी OTT को दिलाई थी पहचान, आज बन चुकी है हर किसी की फेवरेट क्राइम थ्रिलर