टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने मार्च 2025 के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स की मंथली परफॉर्मेंस डेटा जारी किया है. इसमें Reliance Jio ने एक बार फिर वायरलेस और वायरलाइन दोनों सेगमेंट्स में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़कर बाजी मारी है. Bharti Airtel भी पीछे नहीं रहा. BSNL ने भी थोड़ी वापसी की है.
वायरलाइन में Jio और Airtel का दबदबा रहा. जबकि BSNL, Vodafone Idea (Vi) और बाकी ऑपरेटर्स को नुकसान हुआ है. TRAI के डेटा के मुताबिक, मार्च 2025 में वायरलेस सेगमेंट में Reliance Jio ने 21.74 लाख (2.17 मिलियन) नए सब्सक्राइबर्स जोड़े. Jio का टोटल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस अब 465.13 मिलियन है.
जबकि Airtel ने 12.50 लाख (1.25 मिलियन) नए यूजर्स जोड़े, जिससे इसका बेस 385.31 मिलियन हो गया है. BSNL ने 49,177 (0.049 मिलियन) सब्सक्राइबर्स जोड़कर पॉजिटिव ग्रोथ दिखाई, जो सरकारी टेल्को के लिए राहत की बात है. इसका टोटल बेस 91.72 मिलियन हो गया है.
Vodafone Idea (Vi) को इस बार नुकसान हुआ है. कंपनी ने 5.41 लाख सब्सक्राइबर्स खोए, जिससे बेस घटकर 207.25 मिलियन रह गया है. 40.42% मार्केट शेयर के साथ जियो अभी भी मार्केट लीडर बना हुआ है. जबकि 33.49% शेयर के साथ एयरटेल दूसरे नंबर पर, 18.01% मार्केट शेयर के साथ Vi तीसरे और 7.99% मार्केट शेयर के साथ BSNL चौथे नंबर पर है.
Jio और Airtel की 5G रोलआउट और अग्रेसिव प्राइसिंग ने वायरलेस ग्रोथ को बूस्ट किया. BSNL की मामूली रिकवरी 4G सर्विसेज और लो-कॉस्ट प्लान्स की वजह से है, लेकिन Vi का लगातार सब्सक्राइबर लॉस इसकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और 5G डिले को दिखाता है.
वायरलाइन (फिक्स्ड ब्रॉडबैंड) में Jio और Airtel ने फिर लीड लिया, जबकि बाकी ऑपरेटर्स को नुकसान हुआ है. Reliance Jio ने 1.4 लाख (0.14 मिलियन) नए वायरलाइन सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. जबकि Jio की JioFiber और Jio AirFiber (5G FWA) सर्विसेज ने ग्रोथ ड्राइव की है. Bharti Airtel ने 68,000 (0.068 मिलियन) नए यूजर्स जोड़े. इसके लिए Airtel Xstream Fiber काम आया.
आपको बता दें कि टोटल वायरलाइन सब्सक्राइबर्स मार्च 2025 में 36.91 मिलियन से बढ़कर अनुमानित 37+ मिलियन हो गया है. Jio की Jio AirFiber (5G FWA) और Airtel की Xstream Fiber ने अर्बन और सेमी-अर्बन एरियाज में तेजी से एक्सपैंशन किया.
यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई