Jio's 9th Anniversary Offers
भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में Jio लंबे समय से सबसे आगे रहा है और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनी से कड़ी टक्कर के बावजूद अपनी पकड़ बनाए हुए है. हाल ही में जियो ने देश में 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही एक और खुशखबरी यह भी है कि कंपनी ने हाल ही में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं और इसी खुशी में कंपनी ने ‘Jio Anniversary Weekend’ ऑफर्स की घोषणा की है. इस दौरान ग्राहकों को कई खास प्लान्स, अनलिमिटेड डाटा और अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलेंगे.
जियो का यह स्पेशल प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलेंगे. खास बात यह है कि इस प्लान के साथ JioHome फ्री ट्रायल, एक महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, JioSavn सब्सक्रिप्शन, तीन महीने का Zomato Gold, छह महीने की Netmeds First सब्सक्रिप्शन और Ajio, Reliance Digital और EaseMyTrip पर डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, अगर कोई यूजर लगातार 12 महीनों तक यही प्लान रिचार्ज करता है, तो उसे एक अतिरिक्त महीने का फ्री रिचार्ज भी मिलेगा. ये सभी बेनिफिट कुल मिलकर 3000 रुपए के बैठते हैं जिन्हें कंपनी मुफ्त में ऑफर करने वाली है.
जियो ने 5 सितंबर 2025 से 7 सितंबर 2025 तक ‘एनिवर्सरी वीकेंड’ मनाने की घोषणा की है. इस दौरान सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को पहले की तरह फ्री 5G डेटा मिलता रहेगा. वहीं, 4G यूजर्स केवल 39 रुपये के ऐड-ऑन प्लान पर अनलिमिटेड 4G डेटा का लाभ उठा सकेंगे.
कंपनी ने जियोहोम के नए यूजर्स के लिए भी ऑफर निकाले हैं. अगर कोई ग्राहक 5 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 के बीच मंथली सेलिब्रेशन प्लान खरीदता है, तो उसे यह केवल 1,200 रुपये में मिलेगा. इस प्लान में 1000+ टीवी चैनल, 12 ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन, 30 Mbps अनलिमिटेड डेटा और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी. इसके अलावा ग्राहकों को दो महीने का Amazon Prime Lite फ्री, Jio Finance पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और ऊपर दिए गए स्मार्टफोन प्लान जैसे ही 3000 रुपए के सेलिब्रेशन वाउचर भी दिए जाएंगे.
ध्यान दें कि ये सभी लाभ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लागू होते हैं. जो यूज़र्स पहले से 2GB डेली डेटा प्लान पर हैं या 349 रुपए से नीचे वाले प्लान पर हैं वे 100 रुपए का पैक जोड़कर ऊपर दिए गए बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: GST 2.0: स्मार्टफोन से लेकर TV और AC तक, क्या होगा सस्ता और महंगा? इस तारीख से बदल जाएगा नियम