Jio Best Plans which offers three months complete unlimited benefits
Reliance Jio के 46 करोड़ ग्राहक कंपनी के साथ इसलिए बने हुए हैं क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों को नए नए बेनेफिट और प्लांस मुहैया करवाती रहती है। हर श्रेणी में कंपनी के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान है। कंपनी के पास एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान कम कीमत में भी मिलता है। यह आपको 895 रुपये के प्राइस में मिलता है और इसकि वैलिडीटी 11 महीने यानि 336 दिन की है। आइए इस प्लान के बेनेफिट देखते हैं।
Jio के पास कम प्राइस में एक दमदार रिचार्ज प्लान भी है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम प्राइस में लंबी वैलिडीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे ही एक रिचार्ज प्लान के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, आइए इस प्लान को करीब से जानते हैं।
Jio के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 895 रुपये है। इस प्राइस में आपको प्लान में कॉलिंग से लेकर SMS और डेटा तक सब मिलता है। इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है, इसमें लोकल और STD Calls भी शामिल हैं। इसके साथ साथ आपको हर 28 दिन में इस प्लान में 50 SMS भी फ्री मिलते हैं। इसके अलावा आपको हर 28 दिन में इस प्लान में 2GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 24GB डेटा का लाभ मिलता है। यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट प्लान हो सकता है।
अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले जान लेना चाहिए कि इस प्लान का लाभ कौन से ग्राहक ले सकते हैं। असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्लान Jio Phone और Jio Bharat Phone ग्राहकों के लिए है। इसका मतलब है केवल और केवल इन दो फोन्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास एक रेगुलर Jio SIM है तो आप इस प्लान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Jio ने अपने Portfolio को कुछ समय पहले ही अपडेट कर दिया था, जिसके बाद आपको प्लांस श्रेणी के आधार पर देखने को मिलने वाले हैं।
कंपनी के पास इस समय अलग अलग श्रेणियों में प्लांस मिलते हैं, जैसे Entertainment Plans, Tru Unlimited Upgrade Plans, Annual Plans, Data Packs, Jio Phone और Jio Bharat Plans, Value Plans और True 5G Unlimited Plans। इस समय आपको इन सभी श्रेणियों में अलग अलग प्लांस मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: AC भी हो जाएगा फेल, तपती गर्मी में कमरे को लद्दाख जैसा ठंडा कर देगा एयर कूलर, आज ही आज़माएं ये 5 कारगर हैक