Elon Musk'Starlink
Reliance Jio और Bharti Airtel ने पहले ही Elon Musk के SpaceX के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है, ताकि भारत में बेहद प्रत्याशित स्टारलिंक सैटलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी लाई जा सके। हालांकि, यह साझेदारी और इसका लॉन्च सरकारी सहमति के बाद ही पक्के होंगे, लेकिन स्टारलिंक कनेक्टिविटी में देश के पूरे बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की क्षमता है। दोनों कंपनियां देश में अपने ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में इस साझेदारी को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की तरह देखती हैं।
लेकिन, इससे पहले कि हम लॉन्च, प्लांस, कीमत, स्पीड और अन्य की डिटेल्स पर जाएं, यह जान लेते हैं कि Starlink क्या है और यह भारतीय ग्राहकों की कैसे मदद कर सकता है।
SpaceX द्वारा बनाया गया स्टारलिंक एक सैटलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस है जिसका उद्देश्य यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देना है, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में। कंपनी द्वारा लगभग 550 किमी की ऊंचाई पर लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में छोटे उपग्रहों के समूह का इस्तेमाल इसे पारंपरिक सैटलाइट इंटरनेट से अलग करता है, जो भूस्थिर उपग्रहों पर निर्भर करता है। इसका मतलब है कि इसके साथ यूजर्स को ज्यादा फास्ट डेटा स्पीड्स और बेहतर स्ट्रीमिंग, गेमिंग और लेटेंसी परफॉर्मेंस मिलेगी।
भारत में स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करके ग्रामीण कनेक्टिविटी में मदद कर सकता है। यह व्यवसायों, स्कूलों, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और दूर दराज के समुदायों को जोड़ने में भी मदद कर सकता है।
इसकी आधिकारिक भारतीय कीमत और प्लांस की अब तक घोषणा नहीं की गई है। यह वर्तमान फाइबर नेटवर्क से भी ज्यादा महंगा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पहले साल के लिए शुरुआती लागत लगभग 1.58 लाख रुपए होने का अंदाजा लगाया है, जिसके बाद दूसरे साल में यह घटकर लगभग 1.15 लाख रुपए हो सकता है। इसकी तुलना में स्टारलिंक केन्या में 10 डॉलर प्रतिमाह है, अमेरिका में 120 डॉलर और भूटान में 3000 रुपए से 4200 रुपए तक है।
स्पीड के मामले में, कंपनी भारत के कुछ निश्चित क्षेत्रों में 25 से 220 Mbps तक की रेंज में स्पीड ऑफर कर सकती है।
अब तक सरकारी सहमति न मिलने के कारण स्टारलिंक की भारत में सटीक लॉन्च टाइमलाइन का अब तक पता नहीं चला है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में जरूरी डिटेल्स की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Realme P3 5G भारत में 6000mAh बैटरी के साथ मात्र 15 हजार में लॉन्च, पानी में गिरने पर भी नहीं होगा खराब