भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर BSNL के Vasantham Gold PV 96 प्रीपेड प्लान की वैधता को घटा दिया गया है, इस प्लान की वैधता अभी तक 90 दिनों की थी, लेकिन अब यह वैधता मात्र 60 दिनों की ही रह गई है। हालाँकि कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि इस प्लान में पहले की तरह ही मिल रहे सभी बेनेफिट्स मिलते रहने वाले हैं। हालाँकि वैधता को 30 दिन घटा दिया गया है। आपको बता देते हैं कि BSNL के Vasantham Gold PV 96 Prepaid Plan में आपको कॉलिंग और SMS भी सुविधा मिलती है हालाँकि इसमें आपको डाटा बेनिफिट पहले भी नहीं मिलता था और अब भी नहीं मिलने वाला है।
BSNL की ओर से उसके चेन्नई वाले ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी गई है। यहाँ भी इस प्रकार के जानकारी मिलती है कि कंपनी ने अपने Vasantham Gold PV96 प्रीपेड प्लान की वैधता को 60 दिन कर दिया है। यह बदला हुआ प्लान आपको तमिलनाडू की वेबसाइट पर भी देखने मिल सकता है।
https://twitter.com/BSNL_CHTD/status/1256185106126868491?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो आपको बता देते है कि कंपनी की ओर से यानी BSNL की ओर से इस प्लान में आपको 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिलती है, इसके अलावा आपको बता देते है कि आपको प्रतिदिन इस प्लान में 100 SMS भी मिलते हैं, इसके अलावा आपको यह सब मात्र 21 दिनों के लिए ही मिलता है, इसके बाद आप फ्री में मात्र इनकमिंग कॉल्स का ही लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको Re 1 प्रति मिनट चार्ज किया जाने वाला है, इसके अलावा आपको STD कॉल्स के लिए Rs 1.30 पर मिनट का चार्ज देने होगा। इसके अलावा लोकल SMS के लिए आपसे Rs 0.80 प्रति मैसेज के लिए और नेशन मैसेज के लिए आपसे Rs 1.20 प्रति मैसेज लिया जाने वाला है। इसके अलावा डाटा के लिए आपसे 25 पैसे प्रति MB लिया जाने वाला है।
कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल अक्टूबर में 90 दिनों के सीमित समय के लिए शुरू किया था जिसके बाद उसने इस प्लान को 90 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था। मोबाइल फर्म ने इस साल की शुरुआत में इस प्लान के मूल्य में आधे से कटौती की थी। यह प्लान 180 दिन पहले उपलब्ध थी। लेकिन इस साल जनवरी में फर्म ने इसकी वैधता घटाकर 90 दिन कर दी थी।
BSNL के कुछ अन्य प्लान्स के बारे में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!