इस फेस्टिव सीजन में Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी BSNL ने अपना सबसे बड़ा दांव चल दिया था. कंपनी ने ‘दिवाली बोनांजा’ ऑफर्स का ऐलान किया था. BSNL अपने नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन यानी पूरे एक महीने की 4G सर्विस दे रहा है.
अब कंपनी ने नया प्लान पेश किया है. कंपनी ने 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए एक नया सालाना ‘BSNL सम्मान प्लान’ भी लॉन्च किया है, जो दमदार बेनिफिट्स से भरा है. आइए, BSNL के इन धमाकेदार दिवाली ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
BSNL नए ग्राहकों को लुभाने के लिए सिर्फ 1 रुपये में एक 4G प्लान दे रहा है.
क्या मिलेगा 1 रुपये में?: इस प्लान में आपको पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ “मुफ्त मोबाइल सेवाएं” मिलेंगी. इसमें 2GB का 4G डेटा प्रतिदिन, 100 SMS का डेली कोटा, और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है.
कैसे मिलेगा?: यह प्लान सिर्फ नए BSNL सब्सक्राइबर्स के लिए है. कंपनी SIM कार्ड एक्टिवेशन भी मुफ्त में कर रही है, बस आपको अनिवार्य KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
कब तक है मौका?: यह एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है, और ग्राहक 15 नवंबर तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
BSNL ने इस दिवाली अपने बुजुर्ग यूजर्स का भी खास ख्याल रखा है. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 1,812 रुपये का एक नया ‘सम्मान प्लान’ लॉन्च किया गया है.
क्या हैं फायदे?: यह एक सालाना प्लान है, यानी एक बार रिचार्ज कराने पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें 2GB डेली डेटा कोटा, 100 SMS टेक्स्ट मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है.
अतिरिक्त बेनिफिट्स: इसके अलावा, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग BSNL सम्मान प्लान के साथ छह महीने का BiTV सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं. यह प्लान 18 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा.
BSNL अपने मौजूदा यूजर्स को भी निराश नहीं कर रहा है. TSP, सेल्फ-केयर ऐप और BSNL की वेबसाइट के माध्यम से 485 रुपये और 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान्स पर 5 प्रतिशत का फेस्टिव बेनिफिट दे रहा है. यह स्पेशल दिवाली बोनांजा ऑफर भी 18 नवंबर तक चलेगा. इसमें सब्सक्राइबर्स को रिचार्ज राशि पर 2.5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अतिरिक्त, BSNL राशि का 2.5 प्रतिशत विभिन्न “सोशल-सर्विस पहलों” के लिए दान करेगा. इतना ही नहीं, अगर आप किसी को रिचार्ज गिफ्ट करते हैं, तो BSNL उस प्लान के प्राप्तकर्ता को 18 नवंबर तक कुल गिफ्ट की गई राशि पर 2.5 प्रतिशत का डिस्काउंट देगा.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.