अनलिमिटेड 5G डेटा वाले सबसे सस्ते Jio Recharge Plans, चौथा वाला सबका ‘बाप’, भर-भर कर मिलते हैं बेनिफिट

Updated on 18-Sep-2025

Reliance Jio भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है और कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई ऐसे प्लान लेकर आती रहती है, जिनमें रोजाना भरपूर डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स किफायती प्लान्स को प्राथमिकता देते हैं ताकि कम खर्च में बेहतर सर्विस मिल सके. यहां हम आपको उन रिचार्ज विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है और जिनमें रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है. अगर आप 5G के लिए एलिजिबल हैं, तो इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी मिलेगा.

Jio का 198 रुपए वाला प्लान

यह प्लान 200 रुपये से कम दाम में रोज 2GB डेटा उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी दी जाती है. यह एकमात्र सबसे सस्ता प्लान है जो अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करता है. इसमें अतिरिक्त लाभ के रूप में JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है.

Jio का 349 रुपए वाला प्लान

इस पैक में ग्राहकों को 28 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है. इसके साथ एनिवर्सरी ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसमें JioFinance के जरिए 2% अतिरिक्त गोल्ड, JioHome का दो महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, रिलायंस डिजिटल पर 399 रुपये तक की छूट, 1000 रुपये की खरीदारी पर 200 रुपये की सीधी छूट, तीन महीने के लिए Zomato Gold, एक महीने का JioSaavn, छह महीने के लिए Netmeds सब्सक्रिप्शन, EaseMyTrip पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए 2,220 रुपये और होटल बुकिंग पर 15% छूट जैसे फायदे शामिल हैं. साथ ही JioAICloud पर 50GB स्टोरेज भी मुफ्त मिलता है.

Jio का 445 रुपए वाला प्लान

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. इसमें 2GB डेली डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. इस पैक में एनिवर्सरी ऑफर्स के तहत Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन सुविधा JioTV ऐप के जरिए दी जाती है.

यह भी पढ़ें: इस दशहरा जमकर मचेगा हंगामा, हाउसफुल रहेंगे थिएटर, 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहीं ये 10 नई फिल्में

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :