BSNL VS Airtel: 35 दिनों की वैलिडीटी के साथ किसके पास है धमाल मचाने वाला प्लान, खुद ही देख लें | Tech News

Updated on 05-Oct-2023
HIGHLIGHTS

BSNL की ओर से 107 रुपये मात्र में एक 35 दिन की वैलिडीटी वाला Recharge Plan Offer किया जाता है।

Airtel भी एक 35 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान ऑफर करता है। इसकी कीमत 289 रुपये के आसपास है।

यहाँ आप Airtel और BSNL के प्लांस के बीच अंतर देखने वाले हैं, यह भी जानने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा।

अगर आप एक मंथली रिचार्ज प्लान को बेहद ही कम कीमत में तलाश रहे हैं तो आप सही जगह पर आ पहुंचे हैं। अगर आप भी मेरी तरह मंथली प्लान्स इस्तेमाल करते हैं तो महीने के अंत में या प्लान खत्म होने से पहले ही एक ऐसे प्लान की तलाश करने लगते हैं जो एक Cheaper Mobile Recharge Plan हो, उसके अलावा इसमें लगभग एक महीने की वैलिडीटी मिलती हो, यह कॉलिंग और डेटा बेनेफिट भी ऑफर करता हो। ऐसी स्थिति में Airtel और BSNL का ये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में Poco M6 Pro 5G मिलेगा कौड़ियों के दाम! जानें पूरा Offer | Tech News

असल में BSNL और Airtel की ओर से 35 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस को ग्राहकों के लिए पेश किया जा रहा है। इस प्लान के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। हालांकि आप आपको भी इस प्लान के बारे में जानकारी मिल जाने वाली है। आइए जानते है कि आखिर 35 दिन की वैलिडीटी के साथ Airtel और BSNL कौन से प्लांस ऑफर करती है।

BSNL VS Airtel huge benefit plans


BSNL 35 Days Validity Plan with huge benefits

BSNL के पास मात्र 107 रुपये की कीमत में एक 35 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। यह BSNL का बेहद ही कम कीमत में आने वाला तगड़ा प्लान है। हालांकि अगर आप इस डेटा को खत्म कर लेते हैं तो Internet Speed घटकर 40Kbps रह जाने वाली है।

BSNL 35 Days Validity Plan


BSNL के इस प्लान के बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, इस प्लान में ग्राहकों को 200 मिनट Free Voice Calling भी मिलती है। अब अगर आप BSNL इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने SIM को लंबे समय तक Activate रखने के लिए इस प्लान को खरीद सकते हैं।

Airtel 35 Days Validity Plan with huge benefits

Airtel 35 days validity plan


BSNL के जैसे ही Airtel के पास भी एक 35 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान है। इस प्लान की कीमत 289 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को Airtel की ओर से 35 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी ऑफर किए जाते हैं। इतना ही नहीं, Airtel Recharge Plan के साथ 4GB डेटा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Industry – First ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द भारत में आएगा Oppo Find N3 Flip, देखें डिटेल्स | Tech News

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :