BSNL को लेकर बड़ी खबर… खतरे में Airtel-Jio-Vi की गद्दी! बस इतने दिन में शुरू हो जाएगी 5G सर्विस

Updated on 06-Oct-2025

अभी कुछ ही दिन पहले BSNL ने अपने ‘स्वदेशी’ 4G नेटवर्क को लॉन्च करके टेलीकॉम की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाया था. अब कंपनी एक और बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है. भारत के टेलीकॉम मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ने कन्फर्म किया है कि BSNL के इन नए 4G टावरों को अगले छह से आठ महीनों के भीतर ही 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा.

यह न सिर्फ BSNL ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बल्कि ‘मेड इन इंडिया’ टेक्नोलॉजी के लिए भी एक ऐतिहासिक पल होगा. आइए, जानते हैं BSNL के इस 5G प्लान के बारे में.

6 से 8 महीने में 5G बनेगा BSNL का 4G

सिंधिया ने आगे कहा कि “आज, भारत अपने 4G स्टैंडर्ड के साथ इस क्लब में शामिल हो गया है… लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं. अगले छह से आठ महीनों के भीतर, हम इन 4G टावरों को 5G नेटवर्क में बदल देंगे और पूरे भारत में एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क क्षमता प्रदान करेंगे.”

इसकी सबसे खास बात यह है कि BSNL का 5G भी पूरी तरह से homegrown होगा, और इसके किसी भी चरण में किसी भी विदेशी वेंडर की कोई भागीदारी नहीं होगी. यह भारत को उन चुनिंदा देशों की लीग में खड़ा करता है जो अपनी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी खुद बनाते हैं.

‘आत्मनिर्भर भारत’ की बड़ी जीत

यह सिर्फ एक नेटवर्क अपग्रेड नहीं है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए एक बहुत बड़ी जीत है. सिंधिया ने बताया कि एक समय था जब 4G टेक स्टैक इंडस्ट्री पर Samsung, Ericsson, Nokia, ZTE, और Huawei जैसी पांच विदेशी कंपनियों का दबदबा था. लेकिन अब, भारत ने इस लीग में अपनी जगह बना ली है.

भारत अब न केवल स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ अपने टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने की एक अनूठी स्थिति में है, बल्कि इसे अन्य देशों में निर्यात करने और अपनी GDP (सकल घरेलू उत्पाद) को बढ़ाने की भी क्षमता रखता है. BSNL की इस स्वदेशी टेक्न- के साथ सफलता यह निर्धारित करेगी कि ग्लोबल मार्केट इस टेक्नोलॉजी को कितनी अच्छी तरह स्वीकार करेगा.

प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने की तैयारी

जाहिर है, BSNL जल्द से जल्द 5G में अपग्रेड करना चाहेगा ताकि वह प्राइवेट टेल्को के साथ मुकाबला कर सके. Airtel और Jio पहले से ही 5G की दौड़ में बहुत आगे निकल चुके हैं, और अब Vodafone Idea (Vi) ने भी इस रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी है. BSNL अभी भी इस लीग में शामिल होने की तैयारी कर रहा है, और यह 5G अपग्रेड उसके लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है, बशर्ते वह इसे समय पर और प्रभावी ढंग से लागू कर पाए.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :