मध्य प्रदेश के उज्जैन में महीने भर तक चलने वाले कुंभ मेले के लिए BSNL 40 मोबाइल टावर्स लगाएगा, ताकि यहाँ बिना किसी रुकावट के हर समय पर्याप्त मात्रा में फ्री इंटरनेट दिया जा सके. इसके साथ ही 10 नए टेलीफ़ोन एक्सचेंज भी लगाए जा रहे हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
BSNL के मध्य प्रदेश के टेलीकॉम सर्किल के चीफ जनरल मेनेजर GC पाण्डेय ने कहा है कि, “इस मेले के दौरान सभी भक्तों और यहाँ आने वाले सैलानियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए BSNL ने बढ़िया इन्तेजान किये हैं.”
इसके साथ ही वायरलेस ब्रॉडबैंड देने के लिए भी इंतज़ाम किये गए हैं साथ ही बता दें कि ऑप्टिकल भी यहाँ लगाये जायेंगे ताकि यहाँ आने वाले लोगों को वाई-फाई मिल सके, यहाँ 75 जगहों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट भी लगाए गए हैं.
इसे भी देखें: लेनोवो फैब फैबलेट लॉन्च, कीमत Rs. 11,999
इसे भी देखें: सोनी एक्सपिरिया Z2, Z3, Z3 कॉम्पैक्ट को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू