कथित तौर पर BSNL ने हाल ही में एक नया Bonus Data प्लान निकाला है। इस प्लान में कुछ प्रीपेड यूज़र्स को अतिरिक्त डाटा ऑफर किये जा रहा है। आपको बता दें कि यह डाटा यह अतिरिक्त डाटा केवल कुछ ही समय के लिए है यानी ऑफर लिमिटेड है। यह प्लान BSNL Rs. 429 prepaid plan है।
बीएसएनएल के इस Rs. 429 प्लान में यूज़र्स को 1.5GB अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराया जायेगा। पैक में 81 दिनों तक मिलने वाले डेली डाटा 1 जीबी के अलावा अतिरिक्त 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस तरह बीएसएनएल यूज़र्स को रोज़ाना 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी ने अपने प्लान को रिवाइज़ किया है। इसके साथ ही यह प्लान लिमिटेड समय के लिए ही है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें तो नवंबर में इस रिचार्ज प्लान में 1 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। BSNL की तरह ही कई बाकी टेलीकॉम कंपनी भी इस तरह का बोनस डाटा ऑफर कर रही हैं। आपको बता दें कि इस 429 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त भी मिलते हैं।
इस रेवाइज़्ड प्लान को चुनिंदा सर्कल में लाइव भी कर दिया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्कल में 349 रुपये, 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान के साथ अतिरिक्त 1.5 जीबी डाटा कंपनी दे रही है।