BSNL Offers
सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश भर में 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावरों को एक्टिवेट करके एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. BSNL इस साल के अंत तक 4G सर्विस को कमर्शियल तौर पर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने पुराने 3G इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करते हुए बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी पर काम कर रही है.
BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल पर इसको शेयर किया है. कंपनी ने कहा है कि उसने 4G टावरों को सफलतापूर्वक डिप्लॉय करने में कामयाबी पाई है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और एक्सपेंडेड नेटवर्क कवरेज का वादा करती है. यानी यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस BSNL के साथ मिलेगा.
4G के अलावा BSNL ने टेलीकॉम सर्विसेज की नेक्स्ट जनरेशन को पेश करने के लिए Tata के साथ कोलैबरेशन किया है. इसके लिए यह एक्टिवली अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL ने अपने 3G नेटवर्क को हटाना शुरू कर दिया है ताकि 4G को एडॉप्ट किया जा सके और इसका विस्तार किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें
पिछली रिपोर्ट के अनुसार, बिहार और कई अन्य टेलीकॉम सर्किलों में 3G सर्विस पहले ही डिस्कंटिन्यू कर दी गई हैं. जिन कस्टमरों ने अभी तक 4G में अपग्रेड नहीं किया है वे अभी अपने नजदीकी BSNL एक्सचेंज या सर्विस सेंटर पर जाकर फ्री सिम रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं.
BSNL के बजट रिचार्ज प्लान Jio, Airtel और Vi के यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. कंपनी लागत पर प्रभावी टैरिफ ऑफर करती है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह सर्विस क्वालिटी से समझौता नहीं करेगी. इसके अलावा BSNL के MD ने आगे कन्फर्म किया है कि मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की कोई तत्काल योजना नहीं है. इससे कम कीमत पर बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी.
अपने 4G लॉन्च के साथ कंपनी 5G सर्विस को भी देशभर में लॉन्च करने की शुरू कर रही है. इसके लिए कंपनी ने Tata के साथ पार्टनरशिप की है. इससे BSNL भी Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे पाएगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम