हाल ही में दुनिया के सबसे सस्ते नेट को लॉन्च करने वाली रिलायंस जिओ और देश की सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के बीच 2G और 4G रोमिंग को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है.
हाल ही में दुनिया के सबसे सस्ते नेट को लॉन्च करने वाली रिलायंस जिओ और देश की सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के बीच 2G और 4G रोमिंग को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है. ये समझौता अपने सर्किलों के अंतर्गत ही किया गया है.
इस बड़े समझौते के अंतर्गत आपको बात दें कि अगर आप रिलायंस जिओ 4G के ग्राहक हैं तो आप रोमिंग के दौरान BSNL के 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे और अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आपको रोमिंग के दौरान रिलायंस जिओ का 4G नेटवर्क मिलेगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए BSNL के निदेशक और चेयरमैन अनूप श्रीवास्तव ने कहा है कि, “इस समझौते से दोनों ही कंपनियों को फायदा पहुँचने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि BSNL अपने नेटवर्क और अधिक सक्षम बनाने में लगी है और इस प्रक्रिया में 3 महीने का समय लग सकता है. और जैसे ही ये काम पूरा हो जाता है 4G फ़ोन इस्तेमाल करने वाले BSNL के ग्राहक रिलायंस जिओ की 4G सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस रोमिंग के लिए अभी दोनों कम्पनियां मिलकर दरों की भी घोषणा करने वाली हैं.”
इसके अलावा रिलायंस जिओ के प्रबंध निदेशक संजय मश्रुवाला का कहना है कि, “रिलायंस जिओ एक नए दौर का नेटवर्क स्थापित कर रही है. और इस तरह के समझौते से हमारे ग्राहकों को काफी लाभ पहुँचने वाला है.”