5G पेश करने के बाद BSNL की धांसू सर्विस लॉन्च, घर बैठे मिलेगा SIM कार्ड, चुटकियों में करें अप्लाई

Updated on 25-Jun-2025

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL लगातार अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नये इनोवेशन कर रहा है. अब कंपनी ने SIM कार्ड को सीधे आपके घर तक पहुंचाने की सुविधा शुरू की है. इसका मतलब यह है कि अब BSNL का SIM लेने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. खास बात ये है कि इस नई सर्विस के साथ BSNL ने अपना 5G नेटवर्क भी सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआत हैदराबाद से हुई है.

घर बैठे BSNL SIM ऑर्डर करने की सुविधा

BSNL ने इसके लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जहां से ग्राहक खुद अपना KYC कर सकते हैं और SIM कार्ड घर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको https://sancharaadhaar.bsnl.co.in/BSNLSKYC/ पोर्टल पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर आप प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शन के लिए SIM ऑर्डर कर सकते हैं. आपको केवल अपना पिन कोड, नाम और एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है. इसके बाद यह चुन सकते हैं कि SIM आपके लिए है, आपके परिवार के किसी सदस्य के लिए या किसी जान-पहचान वाले के लिए है.

कैसे करें खुद से KYC?

इस प्रक्रिया के दौरान ग्राहक को मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, जिससे उनकी पहचान सत्यापित की जाएगी. एक बार KYC पूरी हो जाने के बाद SIM डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अगर आपको किसी भी स्टेप में कोई दिक्कत आती है तो आप BSNL के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

5G और 4G नेटवर्क विस्तार की तैयारी

आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में Q-5G FWA (Fixed Wireless Access) सर्विस भी लॉन्च की है, जो फिलहाल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. इस सर्विस की शुरुआती कीमत ₹999 प्रति माह है, जिसमें ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा BSNL पूरे भारत में अपने 4G नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार कर रहा है. कंपनी का लक्ष्य है कि जून 2025 तक देशभर में 1 लाख 4G साइट्स को एक्टिव कर दिया जाए.

BSNL प्लान्स की बढ़ती डिमांड

BSNL के प्लान्स अब निजी कंपनियों की तुलना में किफायती साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि लोग तेजी से BSNL की ओर आकर्षित हो रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 5G या फाइबर की पहुंच सीमित है वहां BSNL की सस्ती सेवाएं बड़ा रोल निभा रही हैं.

BSNL की यह नई पहल सिर्फ SIM कार्ड की डिलीवरी तक सीमित नहीं है. यह पूरे टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ी डिजिटल ट्रांजिशन को दर्शाता है. जहां पहले SIM लेने के लिए दुकानों पर लंबी कतारें लगती थीं वहीं अब कुछ क्लिक में यह काम पूरा हो जाएगा.

ग्राहकों को मिलेगा और क्या फायदा?

जो यूजर्स BSNL का नया SIM लेंगे, वे आने वाले दिनों में 5G सर्विस का एक्सेस भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही BSNL का Free SIM Offer, सस्ते प्लान्स, डेटा कैशबैक, और नए UPI आधारित रीचार्ज ऑप्शंस जैसे कई लाभ उन्हें मिलने वाले हैं. नई टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी की कोशिश है कि वह डिजिटल इंडिया मिशन में अपनी भूमिका और मजबूत करे.

अगर आपने अभी तक BSNL SIM नहीं लिया है, तो अब समय है इसका लाभ उठाने का. यह न केवल अफोर्डेबल प्लान्स देता है बल्कि अब SIM को लेने की प्रक्रिया भी आसान बना दी है. और अगर आप पहले से ही BSNL यूज़र हैं, तो इस नई सुविधा से अब अपने परिवार या दोस्तों के लिए भी SIM मंगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :