BSNL Rs 251 recharge Plan offers Unlimited calls 100GB Data for 30 days validity
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास फेस्टिव ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर यूजर्स को हर दिन अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। कंपनी ने इस ऑफर की आधिकारिक जानकारी अपने X हैंडल के जरिए साझा की है, जिसे डेटा ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा माना जा रहा है।
BSNL का यह न्यू ईयर फेस्टिव ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध है। इसकी वैलिडिटी 24 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक रहेगी। इस दौरान जो भी ग्राहक निर्धारित रिचार्ज प्लान्स से रिचार्ज करेंगे, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रोजाना अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ऑफर का लाभ चार प्रीपेड प्लान्स पर दिया जा रहा है, जिनमें STV 225, STV 347, STV 485 और PV 2399 शामिल हैं।
डेटा बेनिफिट की बात करें तो बीएसएनएल ने इन प्लान्स में रोजाना मिलने वाले डेटा को 500MB से लेकर 1GB तक बढ़ा दिया है। STV 225 प्लान की कीमत 225 रुपये है, जिसमें पहले 2.5GB प्रतिदिन डेटा मिलता था। फेस्टिव ऑफर के तहत अब इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक रोज 3GB डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी शामिल है।
वहीं जिन प्लान्स में पहले 2GB प्रतिदिन डेटा मिलता था, उन्हें भी इस ऑफर के दौरान अपग्रेड कर दिया गया है। STV 347 प्लान, जिसकी कीमत 347 रुपये है और वैलिडिटी 50 दिनों की है, अब रोजाना 3GB डेटा के साथ आएगा। इसी तरह STV 485 प्लान, जिसकी कीमत 485 रुपये और वैलिडिटी 72 दिनों की है, उसमें भी रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।
लॉन्ग-टर्म यूजर्स के लिए PV 2399 प्लान सबसे आकर्षक साबित हो सकता है। 2,399 रुपये की कीमत वाले इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 365 दिनों की है। फेस्टिव ऑफर के तहत इसमें भी प्रतिदिन मिलने वाला डेटा बढ़ाकर 3GB कर दिया गया है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती रहेगी।
अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और ज्यादा डेटा या लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। खासतौर पर PV 2399 प्लान में रिचार्ज करने पर पूरे एक साल तक हर दिन अतिरिक्त 1GB डेटा का लाभ उठाया जा सकता है, बशर्ते रिचार्ज 31 जनवरी 2026 से पहले किया जाए।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?