सरकार द्वारा चलाई जाने वी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Rs 78 का नया प्लान पेश किया है जो फ्री कॉलिंग आर डाटा ऑफर कटा है। इस नए प्लान में उपभोक्ताओं को हर रोज़ 3GB डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ग्राहकों को बीएसएनएल के Rs 78 के प्लान में प्रतिदिन 3GB और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान की अवधि 8 दिन राखी गई है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Eros Now Entertainment Service का सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा।
माध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 3GB डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड को कम कर के 40KBS कर दिया जाएगा।
अगर 30 दिन की अवधि के लिए प्लान की बात करें तो यूज़र्स Rs 247 का रीचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा, प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
BSNL के Rs 1999 वाले प्लान में 365 दिन की वैधता मिलती है और यूज़र्स पूरी साल हर रोज़ 3GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में हर रोज़ 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। साथ ही प्लान में Eros Now Entertainment Service का सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
हाल ही में, BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान (CS337) की वैधता बढ़ाई है और सितंबर तक 300GB डाटा ऑफर कर रहा है। इससे पहले यह प्लान 10 जून को खत्म होना था। इस प्लान में यूज़र्स को 40Mbps की स्पीड पर 300GB डाटा मिलता है। यह प्लान कोलकाता, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के सर्कल में उपलब्ध है।
BSNL के अधिक रीचार्ज प्लांस के बारे में यहां जानें।