भारत संचार निगम लिमिटेड ने चेन्नई सर्कल में एक नया Rs 147 का वाउचर पेश कर दिया है जो कई बेनेफिट्स के साथ आया है और कंपनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसमें 10GB डाटा मिलता है। टेलीकॉम ऑपरेटर Rs 1999 समेत कई प्लांस पर अतिरिक्त वैधता भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने अपने कई प्लांस को बाज़ार से हटा भी दिया है।
BSNL Rs 147 प्लांस के बेनिफ़िट
Rs 147 के प्लान को चेन्नई सर्कल में उतारा गया है और इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी का कहना है कि अनलिमिटेड कॉलिंग में एक दिन में 250 वॉयस मिनट इस्तेमाल किए जा सकते हैं और ये मिनट खत्म होने के बाद BSNL के बेस टैरिफ के आधार पर चार्ज लिया जाएगा।
इसके अलावा, Rs 147 के वाउचर में 10GB डाटा मिलता है और साथ ही यूजर फ्री BSNL ट्यून्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इस वाउचर की वैधता 30 दिन है।
ऑपरेटर ने यह भी ऐलान किया है कि जो ग्राहक 1 अगस्त से 31 अगस्त 2020 के बीच रीचार्ज करते हैं उन्हें 74 दिन की अतिरिक्त वैधता भी मिलेगी। Rs 1999 के प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल मिलती है और लोग एक दिन में 250 कॉल मिनट इस्तेमाल कर सकता है और 365 दिन के लिए लोग हर रोज़ 3GB डाटा मिलेगा। इस अतिरिक्त वैधता के बाद प्लान में 439 दिन की वैधता मिलेगी।