bsnl limited festive offer giving users free internet and calling for 30 days offer valid till this date
टेलिकॉम इंडस्ट्री में अगर हम कीमत और किफायत की बात करें तो इस मामले में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) सबसे आगे है। यह कंपनी ऐसे आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही है जो Jio, Airtel और Vi को तगड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह सरकारी कंपनी अपने दो किफायती ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ एक महीने (30 दिन) के लिए फ्री इंटरनेट सेवा ऑफर कर रही है, जिससे यूजर्स को बिना जेब हल्की किए हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेने का मौका मिल रहा है।
अगर ग्राहक बीएसएनएल के बजट-फ्रेंडली ब्रॉडबैंड प्लांस में से एक 3 महीने वाले सब्स्क्रिप्शन को चुनते हैं तो इसके फेस्टिव ऑफर के तहत उन्हें फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक के लिए उपलब्ध है। जिन प्लांस के साथ यह ऑफर दिया जा रहा है उनकी कीमतें 500 रुपए के अंदर हैं, जो इन्हें उन लोगों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है जिन्हें किफायती कीमत पर ज्यादा डेटा की जरूरत होती है।
बीएसएनएल फाइबर बेसिक नियो प्लान, जिसकी कीमत 449 रुपए है, हर महीने प्रभावशाली 3.3TB डेटा ऑफर करता है। इसके साथ यूजर्स 50Mbps हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं, जो साधारण मोबाइल इंटरनेट स्पीड से कहीं बेहतर है। जैसे ही 3300GB डेटा खत्म हो जाता है, स्पीड घटकर 4Mbps रह जाएगी। इसके अलावा, इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है। जो ग्राहक 3 महीने वाला प्लान खरीदेंगे उन्हें 50 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।
BSNL फाइबर बेसिक प्लान जिसकी कीमत 495 रुपए है, ज्यादा फास्ट 100Mbps तक की स्पीड के साथ 3.3TB डेटा ऑफर करता है। डेटा लिमिट पर पहुँचने के बाद स्पीड घटकर 4Mbps हो जाती है। इसके अलावा फाइबर बेसिक नियो प्लान की तरह ही इसमें में फ्री अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स शामिल हैं। यहाँ जो ग्राहक 3 महीने वाले सब्स्क्रिप्शन को चुनते हैं उनके लिए 100 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है।
यह खास ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए ही उपलब्ध है। इसलिए एक महीने का फ्री इंटरनेट और डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को 3 महीने वाला प्लान खरीदना होगा। चाहे आप किफायती हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हों या अनलिमिटेड कॉल्स, बीएसएनएल का फेस्टिव ऑफर एक ऐसा मौका है जिसे आप बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहेंगे।