BSNL का Airtel-Jio-Vi को खुला चैलेंज.. 411 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी और 180GB डेटा, देखें डिटेल्स

Updated on 21-Feb-2025

भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL लोगों को काफी किफायती पैक उपलब्ध करवाती है. कंपनी 4G पर भी अपग्रेड हो रही है. इससे करोड़ों यूजर्स को फायदा होगा. कंपनी के बजट फ्रेंडली प्लान प्राइवेट टेलीकॉम पर भारी पड़ते हैं. खासतौर पर BSNL का 90 दिन वाला प्लान Jio, Airtel और Vi के लिए नया सिरदर्द बन गया है.

टेलीकॉम कंपनियों के प्लान हाइक के बाद ज्यादातर यूजर्स BSNL पर शिफ्ट हो गए हैं. ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी लगातार यूजर्स के लिए ऑफर और अफोर्डेबल प्लान पेश करती रहती है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही 365 दिन वाला बजट प्लान पेश किया था. अब कंपनी ने 90 दिन वाला सस्ता प्लान पेश किया है.

X पर पोस्ट शेयर कर कंपनी ने बताई डिटेल्स

BSNL ने 90 दिन वाले सस्ते प्लान की घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल से की है. सोशल मीडिया में पोस्ट में इस प्लान की डिटेल्स बताई गई है. X पर शेयर किए गए पोस्ट में BSNL ने बताया है कि यूजर्स केवल 411 रुपये में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं. यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

आपको बता दें कि दूसरी कोई भी टेलीकॉम कंपनी 90 दिन वाला इतना सस्ता प्लान उपलब्ध नहीं करवाती है. हालांकि, आपको बता दें कि इस प्लान के साथ यूजर्स को केवल डेटा मिलता है. वे इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा नहीं ले सकते हैं. अगर आप डेटा के साथ कॉलिंग बेनिफिट भी लेना चाहते हैं तो आपको दूसरे प्लान के साथ जाना होगा.

मिलेगा टोटल 180GB डेटा

BSNL का 411 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को वैलिडिटी पीरियड के दौरान टोटल 180GB डेटा मिलता है. यानी यह प्लान यूजर्स को महंगे होते रिचार्ज प्लान के बीच काफी राहत पहुंचाता है. आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में 365 दिन वाला सालाना प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 1515 रुपये रखी है.

यानी BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से सबको चौंका दिया है. कंपनी अभी 4G टावर इंस्टॉलेशन पर काम कर रही है. इससे कई एरिया में 4G का नेटवर्क आने भी लगा है. उनलोगों के लिए फिर बीएसएनएल एक शानदार ऑप्शन बन जाता है. लेकिन, जहां पर अभी नेटवर्क की दिक्कत है वहां पर यूजर्स इसे सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :