अगर हम ब्रॉडबैंड सेक्टर की बात करें तो इस क्षेत्र में हमें इस बात को मानना होगा कि BSNL सबसे आगे है। आपको बता देते है कि बेशक किसी भी तरह की समस्या BSNL के साथ हो रही हों लेकिन किसी भी रूप में कंपनी ने हार मानना नहीं सीखा है। BSNL की ओर से अपने दमखम को दिखाने के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस नए प्लान को कंपनी ने अपने 500GB FUP डाटा के मासिक प्लान के रूप में लॉन्च किया गया है, इस प्लान में आपको 50Mbps की स्पीड मिल रही है, इसके अलावा इसका मासिक रेंटल Rs 949 है। इस प्लान को BSNL की ओर से SUPER STAR 500 PLAN के तौर पर पेश किया गया है। आइये जानते हैं कि आखिर इस प्लान में आपको और क्या मिल रहा है।
अगर हम BSNL SUPER STAR 500 PLAN की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में कई खास चीजें हैं, जिनके बारे में हम यहाँ चर्चा करने वाले हैं। इस प्लान को दो अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया गया है। यह प्लान आपको दो अलग अलग ऑप्शन के तौर पर मिलने वाला है, जिसमें DSL Plan और Bharat Fiber Plan शामिल हैं। अभी तक की अगर चर्चा करें तो आपको यहाँ बता देते हैं कि Bharat Fiber Plan में आपको ज्यादा बेहतर स्पीड मिल रही है,
अगर हम प्लान के इस ऑप्शन की बात करें तो आपको इसमें 50Mbps की स्पीड मिल रही है, वहीँ दूसरे वैरिएंट में आपको मात्र 10Mbps की ही स्पीड मिल रही है। हालाँकि FUP के ख़त्म होने के बाद आपको यह लिमिट मात्र 2Mbps ही मिलने वाली है। अब आखिर में जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है। SUPER STAR 500 Plan तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान आपको 500GB FUP डाटा के साथ मिल रहा है। BSNL की ओर से यह भी कहा गया है कि यह प्लान आपको मात्र अंडमान और निकोबार को छोड़कर सभी अन्य सर्कलों में मिलने वाला है।
हालाँकि इतने पर ही ख़त्म नहीं होता है। इस प्लान में आपको Hotstar Premium का Subscription भी मिल रहा है। इसके लिए अलग से आपको कोई भी रेंटल नहीं देना है, इसका मतलब है कि BSNL अपने यूजर्स को यह सुविधा फ्री में मुहैया करा रहा है। अगर हम इस सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह आपको Rs 999 सालाना के तौर पर अलग से मिलता है। लेकिन इस प्लान के साथ आपको यह फ्री में ऑफर किया जा रहा है।