भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लांस पेश किए हैं।
BSNL के इन नए प्रीपेड प्लांस की कीमत 411 रुपए और 788 रुपए है।
आइए फटाफट इन प्लांस के बेनेफिट्स देख लेते हैं।
#image_title
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लांस पेश किए हैं। ये दो प्लांस डेटा वाउचर्स हैं और दोनों ही भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि डेटा वाउचर्स आपकी सिम को एक्टिव नहीं रखते। इसके लिए आपको एक प्लान वाउचर की जरूरत होगी। हालांकि, अगर आप डेटा चाहते हैं और वह भी लंबे समय के लिए तो अगर आपके पास बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान है तो आप इन दो नए डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। BSNL के जो दो नए प्लांस लॉन्च किए गए हैं उनकी कीमत 411 रुपए और 788 रुपए है। आइए फटाफट इन प्लांस के बेनेफिट्स देख लेते हैं।
BSNL का नया 411 रुपए वाला डेटा वाउचर 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में इससे अधिक और कोई बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको कुल 180GB हाई-स्पीड डेटा मिलने वाला है। FUP डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है।
BSNL Rs 788 Prepaid Plan
BSNL का 788 रुपए वाला प्लान इसके 411 रुपए वाले प्लान की तुलना में सीधे दुगुनी सर्विस वैलिडिटी ऑफर करता है। 788 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 180 दिनों की वैधता मिलती है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको पूरे 6 महीनों के लिए इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलने वाली है। इस पैक के साथ भी यूजर्स को 2GB डेली डेटा दिया जाता है और FUP डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। इसके अलावा आपको इस प्लान में दूसरे कोई लाभ नहीं मिल रहे हैं।
ये दोनों नए प्लांस BSNL द्वारा चुपचाप लॉन्च किए गए हैं। ये उन यूजर्स के लिए बढ़िया वैल्यू प्लांस हैं जो लंबे समय के लिए डेटा रिचार्ज करना चाहते हैं। कीमत के मामले में भी ये प्लांस बिल्कुल सही हैं क्योंकि इनके साथ मिलने वाला डेटा अमाउन्ट और सर्विस वैलिडिटी दोनों ही बेहतरीन हैं। BSNL द्वारा अपना 4G लॉन्च करने के बाद ये प्लांस ग्राहकों के लिए और भी बेहतर हो जाएंगे।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।