Bharat Sanchar Nigam Limited ने Rs 234 का प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। हालांकि यह प्लान ख़ासतौर से केरल सर्किल के ज़रिए पेश किया गया है। इस प्लान को “Onam Smart Plan", के नाम से लाया गया है। BSNL का प्रीपेड प्लान 90GB डाटा ऑफर करता है जिसमें कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है और इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। Rs 234 का BSNL प्रीपेड प्लान के अलावा, एक्स्ट्रा डाटा ऑफर भी पेश किया है जिसके तहत चुनिन्दा रिचार्ज प्लान्स पर 15GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा।
लिस्टिंग के मुताबिक, Rs 234 के प्लान में 250 मिनट्स डेली वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और कुल 90GB डाटा मिलेगा। Rs 234 के प्लान की वैधता 30 दिनों की है और Kerala सर्किल में यूज़र्स PLAN SMART लिख कर 123 पर भेज कर या *444*234# डायल कर के प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं।
बता दें कि BSNL की ओर से जियोफाइबर को टक्कर देने की नियत से एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है, इस प्लान की कीमत Rs 1,999 है, और आपको इसमें कुछ सबसे दमदार ऑफर्स और बेनिफिट मिल रहे हैं। यह नया BSNL ब्रॉडबैंड प्लान भारत फाइबर का ही एक पार्ट है। इस प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें 33GB रोजाना हाईस्पीड डाटा भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको लगभग 30 दिनों के अंदर 990GB डाटा मिलने वाला है। हालाँकि अगर आप अपनी डेली लिमिट को पार कर लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की स्पीड घटकर मात्र 4Mbps ही रह जाने वाली है।