BSNL ने अपने Rs 1999 की कीमत में आने वाले एक साल वैलिडिटी प्लान में कुछ बदलाव किये हैं
बीएसएनएल के इस प्लान में में यह तीसरा बदलाव है जिसे मात्र एक ही महीने के अंदर किया गया है
आपको बता देते है कि बीएसएनएल के इस प्लान में आपको अब 3GB डेली डेटा के स्थान पर मात्र 2GB डेटा ही मिलने वाला है
भारत की सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक नया ही प्लान लेकर आई है। हालाँकि इस बार आप कंपनी के इस कदम से ज्यादा खुश नहीं होने वाले हैं। BSNL की ओर से अपने एक बीएसएनएल प्रीपेड प्लान को अपडेट करने की बात कही जा रही है, इस अपडेट से इस प्लान में मिलने वाले लाभ कम हो रहे हैं। आपको बता देते है कि इस प्लान में मिल रहे डेटा को अब नए अपडेट के बाद बीएसएनएल की ओर से कम कर दिया गया है।
आपको बता देते है कि बीएसएनएल की ओर से पेश किये गए एक साल की वैलिडिटी वाले Rs 1999 वाले प्लान में अभी तक यूजर्स को डेली 3GB डेटा ऑफर किया जाता था। हालाँकि अब कंपनी ने इस अपने प्लान को अपडेट कर दिया है। आपको बता देते हैं कि बीएसएनएल के इस अपडेट के बाद अब आपको इस प्लान में मिलने वाला डेटा लाभ कम हो गया है, इसका मतलब है कि बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको जो 3GB डेटा रोजाना मिल रहा था, वह घटकर अब मात्र 2GB प्रतिदिन ही रह गया है। आपको यहाँ बता देते है कि कंपनी की ओर से अपने Rs 1999 वाले प्लान में एक महीने के अंदर कंपनी ने यह तीसरा बदलाव किया है।
अब यहाँ आपको बता देते है कि कंपनी के पास 3GB डेली डेटा वाला अब एक ही प्लान रह गया है, असल में आपको बता दें कि अभी तक इस श्रेणी में दो प्लान थे लेकिन अब मात्र Rs 2399 वाला प्लान ही आपको यह डेटा दे रहा है, अर्थात् आपको Rs 2399 वाले प्लान में ही मात्र 3GB डेली डेटा मिल रहा है।
अगर हम फिर से Rs 1999 वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि बीएसएनएल की ओर से अपने इस प्लान की वैलिडिटी में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है, आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको अभी भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। साथ ही अन्य लाभ जो इस प्लान में आपको मिल रहे थे वह भी वैसे ही हैं. लेकिन डेटा को अब 3GB से घटाकर मात्र 2GB प्रतिदिन कर दिया गया है।