Get BSNL SIM Card Online
सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने दिल्ली में अपने 4G नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह सेवा एक पार्टनर नेटवर्क के जरिए दी जा रही है, जो यूज़र्स को फाइनल-मील तक रेडियो कवरेज उपलब्ध कराता है. कंपनी के अनुसार, दिल्ली में शुरू किया गया यह लॉन्च “4G-as-a-Service” मॉडल पर आधारित है और यह BSNL सिम के साथ कम्पैटिबल 4G डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा. यह कदम BSNL के देशभर में होने वाले स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G विस्तार की रणनीति का हिस्सा है.
अब राजधानी में जिन ग्राहकों के पास 4G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है, वो तुरंत BSNL 4G का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल नया BSNL सिम कार्ड लेना होगा और BSNL या MTNL कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेलर के जरिए eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे रवि ने बताया कि अब से दिल्ली के नए ग्राहक वॉयस और हाई-स्पीड डेटा दोनों के लिए BSNL 4G का इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि 4G-as-a-Service मॉडल अपनाने से शहर में तुरंत नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित किया जा रहा है, जबकि कंपनी एक साथ अपने स्वदेशी नेटवर्क का भी निर्माण कर रही है.
BSNL ने अपने 4G प्रोजेक्ट के लिए पहले ही करीब 25,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसके तहत 1 लाख मोबाइल टावर लगाए गए. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की बड़ी ज़िम्मेदारी TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को दी गई थी. आगे चलकर कंपनी अपने टेलीकॉम नेटवर्क को और मज़बूत करने के लिए अतिरिक्त 47,000 करोड़ रुपए लगाने की योजना बना रही है.
नए ग्राहकों के लिए BSNL ने एक बेहद आकर्षक प्लान पेश किया है, जिसका नाम है ‘Freedom Offer’. इस ऑफर के तहत सिर्फ 1 रुपए में नया BSNL सिम उपलब्ध कराया जाएगा.
इस प्लान के बेनिफिट्स में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, भारत में कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग (रोमिंग समेत) और हर दिन 100 फ्री SMS शामिल हैं. यह ऑफर केवल नए BSNL ग्राहकों के लिए है और 31 अगस्त तक देशभर में लागू रहेगा. ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को नया BSNL सिम कार्ड लेना होगा.